"हकीकत में देवर-भाभी हैं, लेकिन एक फिल्म में कर चुके हैं जबरदस्त रोमांस, अब बन चुकी हैं प्रभास की हीरोइन – क्या आप पहचान पाए?"
mpbreakingnews
अभिनेत्री श्रेया रेड्डी और अभिनेता विशाल ने फिल्म पोगारू में रोमांटिक सीन किए थे, लेकिन बाद में श्रेया ने विशाल के भाई विक्रम कृष्णा से शादी कर ली और भाभी बन गईं।
mpbreakingnews
जिस जोड़ी को दर्शकों ने ऑनस्क्रीन प्यार करते देखा, वही असल जिंदगी में देवर-भाभी के रिश्ते में बंध गई, जिससे फैंस हैरान रह गए।
mpbreakingnews
पोगारू फिल्म के एक खास गाने में श्रेया और विशाल के बीच की क्लोज केमिस्ट्री ने सोशल मीडिया और फैंस के बीच खूब चर्चा बटोरी।
mpbreakingnews
जब पोगारू फिल्म आई थी, तब तक श्रेया और विक्रम की शादी नहीं हुई थी, इसलिए फिल्म में रोमांस करते वक्त उनका कोई पारिवारिक रिश्ता नहीं था।
mpbreakingnews
फिल्म के कुछ समय बाद श्रेया और विक्रम करीब आए, प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी कर ली, जिससे श्रेया बन गईं विशाल की भाभी।
mpbreakingnews
2002 में तेलुगु फिल्म ओडिशा से शुरुआत करने वाली श्रेया को शुरू में खास पहचान नहीं मिली, लेकिन तमिल सिनेमा में उन्होंने अपनी खास जगह बनाई।
mpbreakingnews
प्रभास स्टारर फिल्म सालार में राधा राम मन्नार का किरदार निभाकर श्रेया ने सभी का दिल जीत लिया और एक मजबूत वापसी की।
mpbreakingnews
फिलहाल श्रेया पवन कल्याण की फिल्म OG में काम कर रही हैं और सालार के सीक्वल में भी उनकी दमदार मौजूदगी देखने को मिलेगी।
साई धनशिका हैं कौन? 47 साल का ये एक्टर से रचाएंगी शादी, सबके सामने किया ऐलान, शादी की तारीख भी बताई।