कई लोग मानते हैं कि अगर वह अविवाहित हैं तो उन्हें टर्म इश्योंरेस की कोई जरूरत नहीं है. वे इसे एक अतिरिक्त खर्च के रूप में देखते हैं. वे मानते हैं कि शादी के बाद ही आपके पास अधिक जिम्मेदारियां आती हैं व एक अन्य शख्स उन पर निर्भर करने लगता है. हालांकि, इस बात में सच्चाई भी है लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि शादी से पहले आपके पास कोई जिम्मेदारी नहीं होती है l