काम की बात : टर्म इंश्योरेंस क्यों है जरूरी, ऐसे 3 कारण जो इसे बेहद महत्वपूर्ण बनाते हैं l

टर्म इंश्योरेंस को आमतौर पर लोग एक अतिरिक्त खर्च के रूप में देख कर नजरअंदाज कर देते हैं. उन्हें लगता है कि अविवाहित लोगों के लिए टर्म इंश्योरेंस का कोई महत्व नहीं है. हालांकि, टर्म इंश्योरेंस कठिन परिस्थिति में उनके परिवार के काम आ सकता है l

कई लोग मानते हैं कि अगर वह अविवाहित हैं तो उन्हें टर्म इश्योंरेस की कोई जरूरत नहीं है. वे इसे एक अतिरिक्त खर्च के रूप में देखते हैं. वे मानते हैं कि शादी के बाद ही आपके पास अधिक जिम्मेदारियां आती हैं व एक अन्य शख्स उन पर निर्भर करने लगता है. हालांकि, इस बात में सच्चाई भी है लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि शादी से पहले आपके पास कोई जिम्मेदारी नहीं होती है l

संभव है कि आपके जीवनसाथी के अलावा भी कई लोग आप निर्भर करते हों. मसलन आपके छोट भाई-बहन या आपके माता-पिता जो हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हों. अगर ऐसी स्थिति में आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो इन लोगों को वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. हम ऐसी ही तीन कारणों के बारे में बात करेंगे जो टर्म इंश्योरेंस को आपके लिए जरूरी बनाते हैं l

परिवार की जिम्मेदारियां बेशक शादी के बाद एक नया शख्स पर आप पर निर्भर करता है लेकिन उससे पहले भी संभवत: आपके छोटे-भाई बहन अपनी लाइफस्टाइल के लिए आप पर निर्भर करते हों. इसके अलावा अगर आपके माता-पिता हाल ही में रिटायर हुए हैं तो भी उनकी बेहतर जीवनशैली की जिम्मेदारी आप पर होगी. ऐसे में आप नहीं चाहेंगे कि किसी अनहोनी की दशा में उनका आगे का जीवन और कष्ट से भर जाए l

कर्ज अगर आपके पहले से कोई कर्ज है. यह घर, कार या किसी की शिक्षा के लिए गया लोन हो सकता है. यदि इसके खत्म होने से पहले आपके साथ अनहोनी होती है तो इसे चुकाने की जिम्मेदारी आपके परिवार पर आ जाएगी. अपने परिवार को ऐसी स्थितियों से बचाने के लिए भी टर्म इंश्योरेंस एक बेहतरीन उपाय है l

सिंगल पेरेंट हर माता-पिता अपने बच्चों का उज्जवल भविष्य देखना चाहता है. यह बात सिंगल पेरेंट के लिए भी उतनी ही सही है. अगर आप सिंगल पेरेंट हैं और आपको कुछ होता है तो आपके बच्चे का भविष्य अंधकार की ओर मुड़ सकता है. इसलिए आपके जाने के बाद भी बच्चे का सपना पूरा हो इसे सुनिश्चित करने का एक बहुत अच्छा तरीका है टर्म इंश्योरेंस l

क्या होता है टर्म इंश्योरेंस इसमें आपको एक निश्चित अमाउंट जमा करना होता है. जिसके बदले सेवा प्रदाता कंपनी पॉलिसी में तय समय के अंदर आपके साथ होने वाली किसी अनहोनी की सूरत में पॉलिसी का पैसा आपके परिवार व आश्रितों को देगी. इसकी समयावधि 5 साल से लेकर 80 वर्ष तक हो सकती है. यह टर्म लाइफ इंश्योरेंस से अलग है जिसकी समयावधि आपके पूरे जीवनकाल के लिए होती है. टर्म इंश्योरेंस में आपको मौत से पहले कोई कैश बेनिफिट नहीं मिलता है. ये इसका एक बड़ा ड्रॉबैक है. इसे आप सेविंग के तौर पर इस्तेमाल नहीं कर सकते. यह शुद्ध रूप से एक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है जिसमें आपकी मौत पर ही आपके परिवार को पॉलिसी की रकम मिलती है l