Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश हुआ या मार गिराया गया? पायलट ने जब कॉन्टैक्ट किया तब क्या कर रही थी पुतिन की वायुसेना
mpbreakingnews
कजाकिस्तान के अकताऊ शहर के पास अजरबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 38 लोगों की जान चली गई। विमान बाकू से रूस के ग्रोन्जी एयरपोर्ट जा रहा था।
mpbreakingnews
शुरुआती रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पक्षी के टकराने से ऑक्सीजन टैंक फट गया, जिसके कारण विमान क्रैश हुआ। हालांकि, विमान के बाहरी हिस्से पर बड़े नुकसान के संकेत कुछ और कहानी बयां करते हैं।
mpbreakingnews
सवाल उठ रहे हैं कि यह विमान क्रैश प्राकृतिक कारणों से हुआ या फिर इसे जानबूझकर मार गिराया गया। दुर्घटना के समय रूसी वायुसेना एक यूक्रेनी ड्रोन हमले का जवाब दे रही थी, जिससे साजिश की आशंका बढ़ गई है।
mpbreakingnews
विमान क्रैश होने से ठीक पहले पायलटों ने रूसी वायुसेना से संपर्क किया और संकटकालीन कॉल भेजा। इस समय की घटनाओं ने विमान को टारगेट किए जाने की संभावना को बल दिया है।
mpbreakingnews
रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान अपनी निर्धारित उड़ान मार्ग से सैकड़ों मील दूर क्रैश हुआ। यह घटना कैस्पियन सागर के विपरीत किनारे पर हुई, जिससे दुर्घटना पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
mpbreakingnews
विमान में 67 लोग सवार थे, जिसमें 62 यात्री और 5 चालक दल के सदस्य थे। अब तक 38 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।
mpbreakingnews
ऑनलाइन सामने आए वीडियो में विमान को तेजी से गिरते और जलते हुए देखा गया। विमान का पिछला हिस्सा पंखों से अलग हो चुका था, और बाहरी हिस्सा ऐसा लग रहा था जैसे उस पर हमला किया गया हो।
mpbreakingnews
अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने दुर्घटना की खबर सुनकर सेंट पीटर्सबर्ग से अपनी यात्रा रद्द कर दी। कजाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री ने इसे लेकर जल्दबाजी में बयान देने से इनकार किया है। जांच अभी जारी है।
एयरपोर्ट पर स्पेशल सिक्योरिटी चेक के लिए रहे तैयार, बोर्डिंग से पहले फिर हो सकती है तलाशी, जानें पूरा मामला