mpbreakingnews

Kitchen Hacks : दूध उबालते वक्त डालें ये मसाला लंबे समय तक रहेगा ताज़ा और स्वाद भी दोगुना

mpbreakingnews

गर्मी और बरसात में दूध जल्दी खराब हो जाता है। लेकिन अगर दूध उबालते समय उसमें इलायची डाल दें, तो यह कई दिनों तक ताज़ा बना रहता है और स्वाद भी दोगुना बढ़ जाता है।

mpbreakingnews

फ्रिज न होने पर लोग बार-बार दूध उबालते हैं, जिससे उसका स्वाद कम हो जाता है। ऐसे में इलायची डालकर दूध उबालना सबसे नैच्रल  और सुरक्षित उपाय है।

mpbreakingnews

इलायची में मौजूद प्राकृतिक तेल और एंटीऑक्सीडेंट्स बैक्टीरिया की वृद्धि को रोकते हैं। इससे दूध जल्दी फटता नहीं है और ताज़गी लंबे समय तक बनी रहती है।

mpbreakingnews

इलायची सिर्फ मिठाई, चाय और डेज़र्ट में ही नहीं, बल्कि दूध को ताज़ा रखने के लिए भी बेहद कारगर है। इसकी खुशबू और स्वाद दूध को और स्वादिष्ट बना देते हैं।

mpbreakingnews

दूध में प्रोटीन, वसा और शुगर की मात्रा बैक्टीरिया के लिए आइडील ऐट्मस्फीर तैयार करती है। गर्मी और नमी में बैक्टीरिया तेजी से फैलते हैं, लेकिन इलायची डालने से यह प्रोसेस धीमी हो जाती है।

mpbreakingnews

इलायची वाला दूध न सिर्फ टैस्टी बनता है, बल्कि यह पाचन सुधारता है, सर्दी-जुकाम में राहत देता है और मुंह की दुर्गंध को भी कम करता है।

mpbreakingnews

अगर घर में फ्रिज न हो, तो दूध को उबालते समय एक या दो इलायची डालें और ढक्कन वाले बर्तन में ठंडी जगह पर रखें। यह घरेलू नुस्खा हर परिस्थिति में काम करता है।

mpbreakingnews

पुराने जमाने में जब बिजली या फ्रिज उ नहीं थे, तो लोग इलायची, तुलसी के पत्ते या हल्दी डालकर दूध उबालते थे। आज भी यह ट्रडिशनल तरीका दूध को सुरक्षित रखने और स्वाद बढ़ाने के लिए बेहद उपयोगी है।

Tips and Tricks: रुई जैसी मुलायम और फूली रोटी बनाने का आसान तरीका जिसे देख सासू मां भी खुश हो जाएंगी