LIC IPO GMPग्रे मार्केट में आईपीओ 25 प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा था। बुधवार को वह बढ़कर 48 रुपये हो गया है। यानी उम्मीद जताई जा रही है कि LIC आईपीओ 997 रुपये (949 रुपये + 48 रुपये) पर लिस्ट हो सकता है। यानी इश्यू प्राइस से 5% ज्यादा कीमत पर।
LIC IPO प्राइसभारत सरकार ने एलआईसी आईपीओ का प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
LIC IPO सब्स्क्रिप्शन तारीख एलआईसी का आईपीओ 4 मई से 9 मई 2022 तक खुला रहेगा।
पाॅलिसी होल्डर्स को छूट जिस किसी के पास एलआईसी की पाॅलिसी है उसे सरकार की तरफ से प्रति शेयर 60 रुपये की छूट मिलेगी। बता दें, इसका लाभ उन पाॅलिसी होल्डर्स को ही मिलेगा जिन्होने 13 अप्रैल 2022 से पहले पाॅलिसी खरीदी होगी।
कर्मचारियों को भी छूटअगर आप एलआईसी के कर्मचारी हैं तो आपको 45 रुपये प्रति शेयर की छूट मिलेगी।
क्या है LIC आईपीओ की साइज सरकार का लक्ष्य ऑफर फाॅर सेल के तहत 21,008 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है।
क्या है आईपीओ का लाॅट साइज एलआईसी आईपीओ का लाॅट साइज 15 शेयरों का रखा गया है।
LIC IPO लिमिटकोई भी निवेशक अधिकतम 14 और कम से कम एक लाॅट के लिए अप्लाई कर सकता है।
कब होगी लिस्टिंगNSE और BSE में LIC 17 मई 2022 को लिस्ट होगी।
LIC IPO रजिस्ट्रार-Kfin Technologies लिमिटेड LIC IPO आधिकारिक रजिस्ट्रार होगा।