जाने शाम को पूजा करने के 6 सरल नियम

सनातन धर्म मे देवताओ को दिन मे 2 बार पूजा जाता है

हिंदू धर्म मे हर देवी - देवताओ की पूजा की जाती है नियमित रूप से हर रोज सुबह ओर शाम मे की जाती है धूप , दीप , आरती से भगवान की पूजा की जी है

शाम के वक्त पूजा करते समय इन बातों का रखें ध्यान

जब भी आप शाम के समय पूजा करते हो तो तुलसी की कलिया  तोड़कर भगवान को ना चढ़ाए

न करें तुलसी का प्रयोग

शस्त्रों के अनुसार जब भी आप शाम को पूजा करते हो तो फूल ना तोड़े  क्यू की इसे अशुभ माना जाता है

फूल न तोड़ें

धार्मिक शस्त्रों के अनुसार जब आप शाम को  पूजा पाट  करते हो तो सूर्य देव का आह्यवान नहीं करना चाहिए इसे भी  अशुभ माना जाता है

सूर्य देव का आह्वान न करें

शस्त्रों के अनुसार पूजा के समय 2 दीपक जलाना  चाहिए एक घी का ओर दूसरा तेल का इसे शुभ माना जाता है ओर भगवान की कृपा  आती है

दो दीपक जलाएं

यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है।  अपने  गुरु या  पंडित की  राय अवश्य ले 

सेहत के लिए वरदान है अंकुरित मूंग, अपनी डाइट में आज ही करें शामिल

यह भी पढ़े