lakshmi kamal vishnu kamal plant benefits: जहां भी दिखे ये पौधा घर ले आएं इससे धन व लक्ष्मी का वास होता है

घर या ऑफिस में लक्ष्मी कमल का पौधा रखने से धन, बरकत और सुख-समृद्धि आती है।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस पौधे पर साक्षात माता लक्ष्मी का निवास माना जाता है।

यह पौधा अपने आस-पास पॉजिटिव एनर्जी फैलाता है और नकारात्मकता को दूर करता है।

घर-परिवार में कलह, ग्रहदोष या वास्तु दोष को कम करने में यह पौधा बेहद लाभकारी है।

लक्ष्मी कमल के साथ विष्णु कमल रखने से सुख-समृद्धि की ऊर्जा कई गुना बढ़ जाती है।

शास्त्रों में इसे दैवीय गुणों से युक्त बताया गया है और यह आसानी से नहीं मिलता।

जिन लोगों को धन संचय में कठिनाई होती है, उनके लिए यह पौधा वरदान समान है।

इसे ज्यादा पानी या धूप की ज़रूरत नहीं होती, हफ्ते में एक बार पानी देने से ही ये हरा-भरा रहता है।

थाली में जूठा भोजन क्यों बनता है देवी अन्नपूर्णा के क्रोध का कारण जानें धार्मिक व सामाजिक असर