आज ऋषि कपूर की पुण्यतिथि है, उनका बॉलीवुड में महत्वपूर्ण किरदार रहा। तो आइए जाने इस रोमांटिक कलाकार की ज़िंदगी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य।

क्या आपको पता है? ऋषि कपू पहली बार अपने पिता राज कपूर की फिल्म "श्री 420" में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आए थे।

"मेरा नाम जोकर" में उन्होंने एक टीनैजर का किरदार निभाया, जिसके लिए उन्हें नैशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का खिताब भी मिला।

उन्हें चोकलेटी बॉय के नाम से जाना जाता है, ऋषि ने फिल्म बॉबी से डिम्पल कपाड़िया के साथ बॉलीवुड में एक लीड कलाकार के तौर पर एंट्री मारी।

ऋषि को उनके दोस्त प्यार से चिंटू कहकर बुलाते थे। नाइजीरिया में ऋषि को "गदा" के रूप में जाना जाता था, जिसका मतलब है "महिला।"

क्या आपको पता है? दिग्गज अभिनेता की आत्मकथा का शीर्षक खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड रखा गया है और इसे 15 जनवरी, 2017 को लॉन्च किया गया था।

क्या आपको पता है? दिग्गज अभिनेता की आत्मकथा का शीर्षक खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड रखा गया है और इसे 15 जनवरी, 2017 को लॉन्च किया गया था।

ऋषि कपूर और उनकी पत्नी नीतू कपूर ने एक बेहतरीन ऑन-स्क्रीन जोड़ी बनाई और वे लगभग 15 फिल्मों में रोमांटिक भूमिकाओं में एक साथ नजर आए।

फिल्म "डर" में उन्हें खलनायक की भूमिका मिली लेकिन वो विलन का किरदार नहीं करना चाहत थे, तब जाकर यह मौका शाहरुख खान को मिला।

फिल्म "डर" में उन्हें खलनायक की भूमिका मिली लेकिन वो विलन का किरदार नहीं करना चाहत थे, तब जाकर यह मौका शाहरुख खान को मिला।

यह भी देखें..