जीनत अमान संग किया डेब्यू सांवले रंग पर हुए तानों का सामना किया जया बच्चन की फिल्म से मिली थी ठुकराहट
mpbreakingnews
जरीना वहाब ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'इश्क इश्क इश्क' से की, जिसमें उन्होंने जीनत अमान की बहन का किरदार निभाया। इस फिल्म से ही उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा और अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान बनानी शुरू की।
mpbreakingnews
अपने अभिनय के टैलेंट के बावजूद जरीना वहाब को उनके सांवले रंग की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में ताने सुनने पड़े। रंगभेद का सामना करते हुए उन्होंने कई बड़े प्रोजेक्ट गंवाए, लेकिन कभी हार नहीं मानी।
mpbreakingnews
करियर के शुरुआती दौर में जरीना को ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'गुड्डी' में काम करने का मौका मिला था, लेकिन अंत में यह रोल जया बच्चन को मिल गया। यह रिजेक्शन उनके संघर्ष को और भी गहरा बना गया।
mpbreakingnews
देवानंद को अपनी फिल्म ‘इश्क इश्क इश्क’ के लिए नया चेहरा चाहिए था, और जरीना वहाब को यह सुनहरा मौका मिला। उन्होंने तुरंत महबूब स्टूडियो पहुंचकर अपना टैलेंट दिखाया और फिल्म में भूमिका हासिल की।
mpbreakingnews
जरीना वहाब ने एक्टिंग में पारंगत बनने के लिए पुणे के FTII से औपचारिक प्रशिक्षण लिया था। इसके बावजूद, अपने लुक्स को लेकर उन्हें इंडस्ट्री में बार-बार खुद को साबित करना पड़ा।
mpbreakingnews
राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'चितचोर' में उनके भावनात्मक अभिनय ने दर्शकों और क्रिटिक्स का दिल जीत लिया। इस फिल्म ने उन्हें एक सशक्त महिला कलाकार के रूप में स्थापित किया।
mpbreakingnews
अपने फिल्मी करियर में जरीना वहाब ने अधिकतर संवेदनशील, घरेलू और गंभीर भूमिकाएं निभाईं। उन्होंने ‘घरौंदा’, ‘अनपढ़’, ‘सावन को आने दो’ जैसी फिल्मों में यादगार अभिनय किया।
mpbreakingnews
1986 में जरीना ने मशहूर एक्टर आदित्य पंचोली से शादी की। उनके दो बच्चे हैं – सना पंचोली और सूरज पंचोली। पारिवारिक जीवन को संभालते हुए भी उन्होंने फिल्मों में सक्रियता बनाए रखी।
साउथ का वो स्टार जिसकी पत्नी और मां बनी तब्बू कई एक्ट्रेसेस को दिला चुका है हिट करियर