mpbreakingnews

साउथ का वो स्टार जिसकी पत्नी और मां बनी तब्बू कई एक्ट्रेसेस को दिला चुका है हिट करियर

mpbreakingnews

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण, जिन्हें फैंस प्यार से "बलैया बाबू" कहते हैं, आज भी उतने ही पॉपुलर हैं जितने अपने करियर के शुरुआती दिनों में थे।

mpbreakingnews

तब्बू, जिन्होंने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ टॉलीवुड में भी पहचान बनाई, ने बालकृष्ण की फिल्म 'चेन्नाकेशव रेड्डी' (2002) में दोहरी भूमिका निभाई थी — सीनियर बलकृष्ण की पत्नी और जूनियर बलकृष्ण की मां।

mpbreakingnews

तब्बू की एक्टिंग और उनकी स्क्रीन प्रजेंस ने इस रोल को अमर बना दिया। यही वजह है कि वह आज भी बलकृष्ण की सबसे खास एक्ट्रेस मानी जाती हैं।

mpbreakingnews

मलयालम एक्ट्रेस हनी रोज, जिन्होंने 2023 की ब्लॉकबस्टर 'वीरा सिम्हा रेड्डी' में ऐक्टिंग किया, ने सिर्फ एक फिल्म से ही तेलुगु ऑडियंस के दिल में जगह बना ली।

mpbreakingnews

हनी रोज़ ने भी उसी फिल्म में नंदामुरी बालकृष्ण की पत्नी और उनकी मां की भूमिका निभाई थी, और दर्शकों को यह अंतर समझ ही नहीं आया — इतनी शानदार थी उनकी परफॉर्मेंस।

mpbreakingnews

अपने लंबे करियर में बलैया बाबू ने कई एक्ट्रेसेस के साथ काम किया, लेकिन तब्बू और हनी रोज के साथ उनकी केमिस्ट्री ने उन्हें खास बना दिया।

mpbreakingnews

इन दिनों नंदामुरी बालकृष्ण अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अखंडा 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो कि पहले पार्ट से भी ज्यादा ग्रैंड और एक्शन से भरपूर बताई जा रही है।

mpbreakingnews

‘अखंडा 2’ को पैन इंडिया रिलीज़ के लिए तैयार किया जा रहा है, जिसमें बड़ा बजट, विशाल सेट और जबरदस्त एक्शन सीन्स फिल्म को टॉलीवुड की अगली बड़ी हिट बनाने की तैयारी में हैं।

विनोद खन्ना ने अपने से 21 साल छोटी एक्ट्रेस संग किया रोमांस किसिंग सीन देख पिता रह गए हैरान फिल्म बनी हिट