मनोज कुमार और नंदा की मर्डर मिस्ट्री जहां एक-एक कर सभी मरे और क्लाइमैक्स चौंका देने वाला था
mpbreakingnews
अगर आप क्लासिक बॉलीवुड मर्डर मिस्ट्री की तलाश में हैं, तो ‘गुमनाम’ आपके लिए परफेक्ट है। मनोज कुमार और नंदा स्टारर यह फिल्म थ्रिल, सस्पेंस और अनदेखे क्लाइमैक्स से भरपूर है जो अंत तक आपको बांधे रखेगी।
mpbreakingnews
फिल्म में मनोज कुमार, नंदा, महमूद और प्राण जैसे दमदार कलाकारों ने अपने अभिनय से रहस्य को और गहरा बना दिया। हर किरदार की मौजूदगी कहानी को और उलझाती है, जिससे यह फिल्म थ्रिलर लवर्स के लिए जादुई बन जाती है।
mpbreakingnews
अगर आप भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर थ्रिलर और सस्पेंस फिल्मों की तलाश में हैं, तो ‘गुमनाम’ को अमेज़न प्राइम वीडियो या यूट्यूब पर जरूर देखें। यह फिल्म पुरानी जरूर है, लेकिन इसका प्रभाव आज भी ताज़ा है।
mpbreakingnews
एक कॉन्टेस्ट जीतने के बाद जब आठ लोग एक अजीब आइलैंड पर पहुंचते हैं और एक-एक कर उनकी मौत होने लगती है, तब असली खेल शुरू होता है। ये कहानी एक खौफनाक हवेली से जुड़ी है जहां सब कुछ होता है लेकिन दिखता कुछ और है।
mpbreakingnews
‘गुमनाम’ की कहानी मशहूर नोवल “And Then There Were None” से प्रेरित है, लेकिन निर्देशक राजा नवाथे ने इसे भारतीय दर्शकों के मुताबिक ट्विस्ट्स और इमोशंस से सजाया है।
mpbreakingnews
‘गुमनाम’ इतनी पसंद की गई कि इसका तमिल रीमेक 1984 में बना। लेकिन 1965 की यह हिंदी वर्जन आज भी थ्रिलर के शौकीनों के लिए गोल्ड स्टैंडर्ड मानी जाती है।
mpbreakingnews
यह फिल्म सिर्फ कंटेंट में नहीं, कमाई में भी सफल रही। ‘गुमनाम’ ने 2.6 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया और 1965 की टॉप 10 फिल्मों में शुमार हुई।
mpbreakingnews
अगर आप अपने वीकेंड पर कोई ऐसी फिल्म देखना चाहते हैं जिसमें थ्रिल, सस्पेंस, दमदार एक्टिंग और शानदार क्लाइमैक्स हो, तो ‘गुमनाम’ एक बेहतरीन चॉइस है।
हवाई चप्पल बनी वजह वरना हेमा मालिनी होतीं इस सुपरस्टार की पत्नी नहीं धर्मेंद्र की जानिए सच