हवाई चप्पल बनी वजह वरना हेमा मालिनी होतीं इस सुपरस्टार की पत्नी नहीं धर्मेंद्र की जानिए सच
mpbreakingnews
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजीव कुमार ने एक समय ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी को शादी के लिए प्रपोज किया था। यह किस्सा आज भी इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बना रहता है।
mpbreakingnews
अगर सब कुछ सही रहता तो हेमा मालिनी आज धर्मेंद्र नहीं, बल्कि संजीव कुमार की पत्नी होतीं। लेकिन एक मामूली सी वजह से ये रिश्ता बनते-बनते रह गया।
mpbreakingnews
अरुणा ईरानी के अनुसार, संजीव कुमार जब हेमा से मिलने पहुंचे तो उन्होंने हवाई चप्पल, पुराना कुर्ता और ढीला पायजामा पहन रखा था, जो हेमा को पसंद नहीं आया और उन्होंने प्रस्ताव ठुकरा दिया।
mpbreakingnews
संजीव कुमार अपनी सादगी के लिए जाने जाते थे। वह रियल लाइफ में भी अक्सर बिना ड्रेसअप किए ही लोगों से मिलते थे। यही सादगी उनकी लव स्टोरी में बाधा बन गई।
mpbreakingnews
इस प्रस्ताव को हेमा मालिनी पहले स्वीकार करने वाली थीं, लेकिन संजीव की प्रेजेंटेशन देखकर उन्होंने फैसला बदल दिया, जिससे ये रिश्ता अधूरा रह गया।
mpbreakingnews
हाल ही में ‘Lehren Retro’ को दिए इंटरव्यू में अरुणा ईरानी ने इस राज से पर्दा उठाया और बताया कि संजीव कुमार को हम सभी 'हरी भाई' के नाम से जानते थे और वह बेहद सादे इंसान थे।
mpbreakingnews
अगर संजीव कुमार की पहली छाप थोड़ी बेहतर होती तो शायद धर्मेंद्र और हेमा की प्रेम कहानी कभी शुरू ही नहीं होती। बॉलीवुड की सबसे मशहूर जोड़ियों में से एक जोड़ी बन ही नहीं पाती।
mpbreakingnews
संजीव कुमार और हेमा मालिनी की ये अधूरी लव स्टोरी आज भी बॉलीवुड की सबसे चर्चित कहानियों में गिनी जाती है। एक छोटी सी गलती, और एक खूबसूरत रिश्ता हमेशा के लिए अधूरा रह गया।
न जया थी न हेमा रेखा की सबसे खास दोस्त ने ही किया धोखा फिल्म से निकलवाया बाहर