mpbreakingnews

Mirch Achar Recipe:  पुराने तरीके से अचार बनाएं दादी-नानी के ख़ास नुस्खे से तैयार करें तीखा और चटपटा अचार जो महीनों तक खराब नहीं होगा

mpbreakingnews

दादी-नानी के पुराने नुस्खे से बना हरी मिर्च का अचार सिर्फ तीखा नहीं बल्कि प्यार, अनुभव और भारतीय परंपरा का स्वाद भी समेटे होता है।

mpbreakingnews

चाहे पराठा हो या दाल-चावल, घर का बना हरी मिर्च का अचार खाने के मजे को दोगुना कर देता है और बाजार के अचार को पीछे छोड़ देता है।

mpbreakingnews

अचार बनाने के लिए मोटी और कम तीखी हरी मिर्च लें, साथ में घर में मौजूद मसाले जैसे सौंफ, मेथी, राई, हल्दी, अमचूर और नींबू का रस इसे खास स्वाद देते हैं।

mpbreakingnews

मिर्च को अच्छे से धोकर पूरी तरह सुखा लें। चाहें तो बीज निकालें या वैसे ही रखें – ये पूरी तरह आपकी पसंद पर निर्भर है।

mpbreakingnews

भुनी हुई सौंफ और मेथी को दरदरा पीसकर, उसमें सूखे मसाले मिलाएं – यही मिश्रण मिर्च को लाजवाब स्वाद देता है।

mpbreakingnews

सरसों के तेल को अच्छे से गर्म करके ठंडा करें और फिर अचार में डालें – इससे अचार लंबे समय तक ताजा और खराब होने से बचा रहता है।

mpbreakingnews

सूखे और साफ कांच के जार में मसाले भरी मिर्च रखें और ऊपर से तेल व नींबू का रस डालें। हल्के हाथों से मिलाकर तैयार करें चटपटा मिर्च अचार।

mpbreakingnews

अचार को 2-3 दिन धूप में रखें, हमेशा सूखे चम्मच से निकालें, और हर 10-15 दिन में जार को थोड़ी देर धूप दिखाते रहें – इससे अचार महीनों तक खराब नहीं होगा।

राम लड्डू और तीखी हरी चटनी की ये खास रेसिपी, जब मन हो खट्टा-मीठा… बना डालिए, सास और पतिदेव दोनों का मूड हो जाएगा टनटन!