mpbreakingnews
"मोनालिसा ने जंपसूट में कराया स्टाइलिश फोटोशूट, दिलकश अदाओं से लूटी महफिल, फैंस ने कहा- 'कमाल की खूबसूरती!' "
mpbreakingnews
मोनालिसा ने स्काई ब्लू रंग के जंपसूट में शानदार फोटोशूट कराया, जिसकी झलकियां उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा कीं।
mpbreakingnews
एक्ट्रेस की ताज़ा तस्वीरें वायरल हो रही हैं, फैंस उनके लुक की तारीफ करते हुए कमेंट कर रहे हैं – किसी ने लिखा 'सो स्वीट', तो किसी ने कहा 'ब्यूटीफुल'।
mpbreakingnews
भोजपुरी इंडस्ट्री में पहचान बनाने के बाद मोनालिसा ने टीवी इंडस्ट्री में भी अपना खास मुकाम बनाया है और सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन फॉलोइंग गजब की है।
mpbreakingnews
मोनालिसा ने अपने माता-पिता को 11 लाख रुपए की कार गिफ्ट की और इस खास मौके की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस के साथ खुशी बांटी।
mpbreakingnews
मोनालिसा की पोस्ट पर टीवी सितारे भी खुशी जाहिर कर रहे हैं – सायंतनी घोष, दीपिका सिंह और अंकित भाटिया ने उन्हें दिल से शुभकामनाएं दीं।
mpbreakingnews
मौजूदा समय में मोनालिसा 'श्मशान चंपा' शो में मोहिनी का किरदार निभा रही हैं, जहां उनका सुपरनैचुरल अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
mpbreakingnews
मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है। उन्होंने 'नजर', 'नमक इश्क का', 'बेकाबू' जैसे कई टीवी शोज़ और भोजपुरी फिल्मों में शानदार काम किया है।
mpbreakingnews
'बिग बॉस 10' से चर्चा में आई मोनालिसा 'बंटी और बबली', 'ब्लैकमेल', 'मनी है तो हनी है' और 'काफिला' जैसी हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
33 साल की इस हीरोइन ने दूसरी बार प्रेग्नेंट होने के बाद मुंबई को छोड़ा, दिल्ली को एक थकाऊ शहर कहकर राजधानी में बसने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें
Learn more