"मेलबर्न में सिर्फ 700 लोगों की भीड़ देख नेहा कक्कड़ ने मंच पर गाने से किया इनकार, रैपर ने पूरा मामला का किया खुलासा।"
mpbreakingnews
नेहा कक्कड़ 2.5 घंटे देरी से पहुंचीं: मेलबर्न कॉन्सर्ट में नेहा तय समय 7:30 बजे के बजाय रात 10 बजे पहुंचीं, जिससे दर्शकों में गुस्सा फैल गया।
mpbreakingnews
स्टेज पर रो पड़ीं नेहा: देर से पहुंचने के बाद नेहा स्टेज पर फूट-फूटकर रोने लगीं और आयोजकों पर सपोर्ट न देने का आरोप लगाया।
mpbreakingnews
रैपर पेस डी ने लगाए झूठे आरोपों के आरोप: पेस डी ने नेहा के सभी आरोपों को झूठा बताया और कहा कि वह समय पर नहीं पहुंचीं और बार-बार परफॉर्म करने से मना कर रही थीं।
mpbreakingnews
700 लोगों की भीड़ पर जताई नाखुशी: पेस डी के अनुसार नेहा ने आयोजकों से कहा कि वो सिर्फ 700 दर्शकों के सामने परफॉर्म नहीं करेंगी जब तक पूरा वेन्यू भर न जाए।
mpbreakingnews
ऑर्गनाइजर्स की सफाई: इवेंट मैनेजर प्रीत पाबला और बिक्रम सिंह रंधावा ने कहा कि सभी तकनीकी तैयारियां पूरी थीं और नेहा का सेटअप पहले से ही तैयार था।
mpbreakingnews
नेहा ने लगाए गंभीर आरोप: नेहा ने आयोजकों पर बकाया पैसे न देने, उनके बैंड के लिए खाना-पानी और होटल की व्यवस्था न करने जैसे गंभीर आरोप लगाए।
mpbreakingnews
महंगे टिकट और ऑस्ट्रेलियाई कल्चर: ऑडियंस ने 300 AUD (लगभग ₹15,000) के टिकट खरीदे थे और समय की कद्र करने वाली ऑस्ट्रेलियाई कल्चर में यह देरी अस्वीकार्य मानी गई।
mpbreakingnews
पेस डी ने बताया शो पूरी तरह तैयार: पेस डी ने कहा कि साउंड चेक, माइक और दूसरी तैयारियां पूरी थीं और नेहा के आरोप सिर्फ भ्रम फैलाने वाले हैं।
“मोनालिसा ने जंपसूट में कराया स्टाइलिश फोटोशूट, दिलकश अदाओं से लूटी महफिल, फैंस ने कहा- ‘कमाल की खूबसूरती!’ “