आड़ू के बीज के फायदे

कई जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर आड़ू का सेवन करने से शरीर को बहुत फायदे मिलते हैं। हमारी आज की स्टोरी में जानें आड़ू के बीज सेहत के लिए कितने लाभकारी होते हैं-

अगर आप अपना बढ़ा हुआ वजन घटाना चाहते हैं तो आप आड़ू के बीज का पाउडर खा सकते हैं।

आड़ू के बीजों को तेल में पका लें। ठंडा होने के बाद इस तेल की 2 से 3 बूंदें कान में डालें। इससे आपको दर्द से राहत मिलेगा।

आड़ू के बीज में बीटा कैरोटीन होता है जो रेटिना के लिए फायदेमंद होता है। आप इसका सेवन पाउडर के रूप में कर सकते हैं।

आड़ू के बीज में कैंसर कोशिकाओं के विकास को रोकने वाले एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। यह कैंसर के खतरे को कम करता है।

एक्ने, दाने से छुटकारा पाने के लिए आड़ू के बीज के तेल का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर कर सकते हैं। साथ ही आप इसके बीज के पाउडर का सेवन भी कर सकते हैं।

पीरियड्स के दौरान दर्द और ऐंठन से छुटकारा पाने के लिए आप एक्सपर्ट की सलाह के अनुसार आड़ू के बीज के पाउडर का सेवन कर सकते हैं।