'शोले' के 50 साल पुराने टिकट की तस्वीर हुई वायरल, कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग, आज के दौर में इतनी रकम में पानी की बोतल तक मुश्किल
mpbreakingnews
50 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'शोले' का पुराना थिएटर टिकट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस टिकट की कीमत जानकर लोग हैरान रह गए, क्योंकि इतने पैसों में आज पानी की बोतल भी मुश्किल से मिलती है।
mpbreakingnews
साल 1975 में निर्देशक रमेश सिप्पी की फिल्म 'शोले' रिलीज हुई थी, जिसमें धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार, हेमा मालिनी और अमजद खान जैसे सितारे थे। यह फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक मानी जाती है।
mpbreakingnews
‘शोले’ को भारतीय सिनेमा की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में गिना जाता है। इसके किरदार, गाने और डायलॉग्स आज भी दर्शकों को याद हैं। यह फिल्म एक बेहतरीन रिवेंज ड्रामा के रूप में प्रसिद्ध हुई।
mpbreakingnews
जब ‘शोले’ रिलीज हुई, तो सिनेमाघरों में ज्यादा दर्शक नहीं थे। क्रिटिक्स ने इसे फ्लॉप करार दिया था, जिससे मेकर्स परेशान हो गए थे। लेकिन कुछ ही दिनों में फिल्म ने धमाल मचा दिया और इतिहास रच दिया।
mpbreakingnews
शुरुआती असफलता के बावजूद, रिलीज के तीन दिन बाद फिल्म के गाने और डायलॉग्स ने लोगों को आकर्षित किया। इसके बाद फिल्म सुपरहिट हो गई और दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में शुमार हो गई।
mpbreakingnews
साल 1975 में 'शोले' का थिएटर टिकट मात्र 1.50 से 3 रुपए तक का था। जहां लोअर स्टॉल की कीमत 1.50 रुपए, मिडल स्टॉल की 2.50 रुपए और बालकनी की 3 रुपए थी। आज के मुकाबले यह कीमतें बेहद कम लगती हैं।
mpbreakingnews
इस फिल्म को बनाने में 3 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। धर्मेंद्र को 1.50 लाख, संजीव कुमार को 1.25 लाख, अमिताभ बच्चन को 1 लाख, हेमा मालिनी को 75 हजार और अमजद खान को मात्र 50 हजार रुपए फीस मिली थी।
mpbreakingnews
‘शोले’ ने उस दौर में 35 करोड़ रुपए की कमाई की थी और यह लगातार 5 साल तक सिनेमाघरों में चलती रही। मुंबई के मिनर्वा थिएटर में यह फिल्म 286 हफ्तों तक चली, जो एक अनोखा रिकॉर्ड है।
“अपने पिता की इज्जत पर दाग मत लगाओ” – टॉप एक्ट्रेस ने सनी देओल को लगाई थी फटकार, संजीव कुमार के साथ दे चुकी हैं सुपरहिट फिल्में