Realme 9i 5G आज होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

Realme 9i 5G Smartphone को ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, बता दें कि ये रियलमी ब्रांड का लेटेस्ट और अर्फोडेबल स्मार्टफोन है.

फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित रियलमी यूआई 3.0 पर काम करता है. फोन में 6.6 इंच की फुल-एचडी प्लस (1080×2400) डिस्प्ले दी गई है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करती है. फोन 400 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ उतारा गया है.

फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ एक पोर्ट्रेट कैमरा और एक मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है.

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रियलमी 9आई 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 ऑक्टा-कोर 5जी प्रोसेसर दिया गया है.

बता दें कि ये स्मार्टफोन 3 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट ऑफर करता है.

फोन में 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

18 वॉट क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है.

फोन में 4जी एलटीई, 5जी, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.2 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

इस रियलमी मोबाइल फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. वहीं, फोन के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है.