नवजात शिशु का रंग साफ करने के उपाय

कच्‍चे दूध में हल्‍दी या बेसन मिलाकर शिशु के शरीर पर लगाएं और 5 से 10 मिनट के बाद इसे साफ और सूती कपड़े से हटा दें य‍ह नैचुरल क्‍लींजर की तरह काम करता है

दही में टमाटर के गूदे को मिलाकर शिशु की स्किन की मालिश करें। जिन हिस्‍सों पर आपको पिगमेंटेशन दिख रही है, उन हिस्‍सों पर जरूर मसाज करें।

दिन में कम से कम एक बार गुनगुने नारियल तेल से मालिश करने से स्किन में लचीलापन आता है और ब्‍लड सर्कुलेशन ठीक होता है

यदि शिशु की स्किन पर रैशेज, खुजली, जलन या एलर्जी हो गई है तो आप उस पर एलोवेरा जेल लगा सकती हैं। इसके औषधीय गुण स्किन ही हर तरह की परेशानी को दूर करते हैं।

थोड़ा-सा ओट्स लें और उसमें गुनगुना पानी और शहद डालकर एक पेस्‍ट बना लें। इस स्‍क्रब को हल्‍के हाथों से शिशु की स्किन पर लगाएं और फिर बच्‍चे को नहला दें। ओटमील में अमीनो एसिड होते हैं जो त्‍वचा के डल रंग को ठीक करते हैं।

दही, बेसन और गुलाब जल को मिलाकर मिक्स तैयार करें। इसे  लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें। इससे स्किन सॉफ्ट होगी और निखार आएगा l