mpbreakingnews

"शशि कपूर की वो आइकोनिक फिल्म, जिसे सेंसर बोर्ड ने लगाया था बैन, एक सीन ने दर्शकों को हैरानी से उंगलियां चबाने पर मजबूर कर दिया।

mpbreakingnews

शशि कपूर की 1972 में बनी फिल्म 'सिद्धार्थ' को सेंसर बोर्ड ने इसके बोल्ड कंटेंट के चलते भारत में रिलीज से पहले ही बैन कर दिया था।

mpbreakingnews

फिल्म में सिमी गरेवाल का न्यूड सीन था, जिसने उस समय की भारतीय सामाजिक सोच और सेंसर नीति को पूरी तरह झकझोर दिया।

mpbreakingnews

यह उस दौर की पहली फिल्म मानी जाती है, जिसमें एक्ट्रेस को इतने बोल्ड अंदाज़ में दिखाया गया और हिरो-हिरोइन के बीच इंटिमेट सीन फिल्माए गए।

mpbreakingnews

जिस दौर में ऑन-स्क्रीन किसिंग की भी इजाजत नहीं थी, उस समय 'सिद्धार्थ' जैसे दृश्य बेहद चौंकाने वाले माने गए।

mpbreakingnews

फिल्म की शूटिंग के दौरान शशि कपूर, सिमी गरेवाल की खूबसूरती पर इस कदर मोहित हो गए थे कि शूटिंग के दौरान भी उनसे नज़रें नहीं हटा पाए।

mpbreakingnews

सिमी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बोल्ड सीन शूट करते वक्त वह काफी घबरा गई थीं और शूटिंग करना मुश्किल हो रहा था।

mpbreakingnews

उसी वक्त शशि कपूर ने उन्हें बेहद रोमांटिक अंदाज़ में कहा, “शरमाओ मत सिमी, तुम बहुत खूबसूरत हो”, जिससे उन्हें आत्मविश्वास मिला।

mpbreakingnews

इससे पहले 1978 में आई राज कपूर की फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' में भी शशि कपूर और जीनत अमान की बोल्ड केमिस्ट्री को लेकर काफी विवाद हुआ था।

अपने से 36 साल छोटी एक्ट्रेस संग किया था जबरदस्त Liplock! कभी उसी हीरोइन से तय हुई थी बेटे की शादी – जानिए कौन है वो?