450 से ज़्यादा फिल्मों में किया काम, मगर कभी नहीं बन पाई लीड हीरोइन— दर्दभरी रही इस बदनसीब एक्ट्रेस की ज़िंदगी की आखिरी कहानी।"
mpbreakingnews
ऐक्ट्रिस सिल्क स्मिता ने 18 सालों में 450 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, लेकिन कभी भी उन्हें लीड हिरोइन (लीड रोल) बनने का मौका नहीं मिला, बावजूद इसके उनके ग्लैमरस अंदाज़ और बोल्डनेस की आज भी चर्चा होती है।
mpbreakingnews
उनका असली नाम वडलापति विजयलक्ष्मी था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मेकअप आर्टिस्ट के रूप में की थी और 1979 में तमिल फिल्म वंदिचक्कारम से ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।
mpbreakingnews
तेलुगु और तमिल सिनेमा में उनका बोलबाला रहा, साथ ही उन्होंने कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने मोहनलाल और कमल हासन जैसे दिग्गजों के साथ स्क्रीन शेयर की।
mpbreakingnews
स्मिता की शादी सिर्फ 14 साल की उम्र में कर दी गई थी, लेकिन घरेलू हिंसा और दुर्व्यवहार के चलते उन्होंने पति और ससुराल छोड़ दिया और अकेले स्ट्रगल शुरू किया।
mpbreakingnews
करियर में भले ही उन्हें अपार सफलता मिली, लेकिन निजी जिंदगी में वे हमेशा अकेलेपन और मेंटल स्ट्रगल से जूझती रहीं।
mpbreakingnews
बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में नाम कमाने के बावजूद, उन्हें कभी वह पहचान नहीं मिली जिसकी वे हकदार थीं – वे हर बार सिर्फ सपोर्टिंग रोल में ही दिखाई दीं।
mpbreakingnews
35 साल की उम्र में उनका दुखद निधन हो गया। सितम्बर 1996 में एक होटल के कमरे में उनका शव फांसी पर लटका मिला, जिससे पूरी इंडस्ट्री सकते में आ गई।
mpbreakingnews
उनकी मौत आज भी एक रहस्य बनी हुई है। यह साफ नहीं हो पाया कि यह आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई और वजह थी – लेकिन उनका अंत सिनेमा की चमक-दमक के पीछे छिपे अंधेरे को उजागर करता है।
“70s की मशहूर और महंगी एक्ट्रेस, हालात ऐसे बिगड़े कि ज़िंदगी के आख़िरी दिनों में रेंग-रेंग कर चलना पड़ा, रिश्तेदारों ने अंतिम इच्छा भी अधूरी छोड़ दी।”