गोद में उठाए बच्चे से 2000 करोड़ कमाने वाली शिवगामी की चाल असल में वो बाहुबली नहीं बल्कि मेकर्स की ट्रिक थी
mpbreakingnews
फिल्म बाहुबली: द बिगिनिंग के आइकॉनिक पोस्टर और पानी वाले सीन में शिवगामी यानी राम्या कृष्णा जिस बच्चे को गोद में उठाती हैं, वह दरअसल प्रभास का किरदार नहीं बल्कि एक लड़की थी।
mpbreakingnews
साउथ के सुपरहिट डायरेक्टर एसएस राजामौली ने बाहुबली फ्रेंचाइज़ से इंडियन सिनेमा का लेवल इंटरनेशनल तक पहुंचा दिया। इस फिल्म ने दर्शकों को हैरत में डाल दिया और हर किरदार दिलों में बस गया।
mpbreakingnews
बाहुबली सीरीज़ ने न सिर्फ साउथ बल्कि पूरी दुनिया में तहलका मचाया। दोनों पार्ट्स मिलाकर इस मूवी ने करीब ₹2,460 करोड़ की शानदार कमाई की।
mpbreakingnews
जिसे लोग बाहुबली समझते रहे, असल में वह एक बच्ची थी जिसका नाम अक्षिता वल्सलन है। इस खुलासे ने फैंस को हैरान कर दिया था।
mpbreakingnews
अक्षिता, केरल के नीलेश्वरम की रहने वाली है। उसके पिता वल्सलन फिल्म में प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव के तौर पर जुड़े थे और इसी वजह से उसे फिल्म में यह खास रोल मिला।
mpbreakingnews
वह मशहूर पानी वाला सीन जिसे आज भी लोग याद करते हैं, उसकी शूटिंग करीब 5 दिन चली थी। अक्षिता को इस छोटे लेकिन अहम रोल की वजह से हमेशा याद किया जाएगा।
mpbreakingnews
बाहुबली फिल्म सीरीज़ में प्रभास ने पिता (अमरेंद्र बाहुबली) और बेटे (महेंद्र बाहुबली) दोनों का किरदार निभाया। उनकी दमदार एक्टिंग ने सिनेमा में नई मिसाल कायम की।
mpbreakingnews
सालों बीत जाने के बाद भी बाहुबली का क्रेज कम नहीं हुआ। यह फिल्म आने वाली पीढ़ियों के लिए भी भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में गिनी जाएगी।
49 लाख के बजट वाली इस फिल्म को मेकर्स ने प्रमोट भी नहीं किया फिर भी 20 अरब कमा गई वजह चौंका देगी