पत्थर तो डूब जाते हैं पर जहाज पानी पर कैसे तैरते हैं जानें इसकी असली वजह
mpbreakingnews
पत्थर का घनत्व (Density) पानी से ज्यादा होता है, इसीलिए जब उसे पानी में डालते हैं तो वह तुरंत नीचे चला जाता है.
mpbreakingnews
जहाज का वजन बहुत ज्यादा होने के बावजूद उसका औसत घनत्व (Average Density) पानी से कम रखा जाता है. इसी वजह से जहाज डूबने के बजाय पानी पर तैरते रहते हैं.
mpbreakingnews
थ्योरी के अनुसार जब कोई वस्तु पानी में डाली जाती है तो उस पर ऊपर की ओर उत्प्लावन बल (Buoyant Force) लगता है, जो उतने पानी के वजन के बराबर होता है जितना पानी वह वस्तु विस्थापित (Displace) करती है. यही कारण है कि जहाज तैरते हैं.
mpbreakingnews
जहाजों को खोखला और बड़ा डिजाइन किया जाता है ताकि वे ज्यादा पानी विस्थापित कर सकें. इससे जहाज को तैरने के लिए सपोर्ट मिल जाता है.
mpbreakingnews
जहाज का आगे का हिस्सा नुकीला और पतला बनाया जाता है, ताकि वह पानी को आसानी से चीरकर आगे बढ़े और पानी का प्रतिरोध (Resistance) कम हो.
mpbreakingnews
जहाज के अंदर कई हिस्से ऐसे होते हैं जिनमें हवा भरी रहती है. इससे जहाज का ऐव्रिज डेन्सिटी और भी कम हो जाता है, जो उसे पानी पर बैलेंस बनाए रखने में मदद करता है.
mpbreakingnews
अगर जहाज में छेद हो जाए, उस पर ज्यादा वजन लाद दिया जाए, या समुद्र में तेज तूफान और ऊंची लहरें आ जाएं, तो जहाज डूब भी सकता है.
mpbreakingnews
जहाज का तैरना सिर्फ उसके वजन पर निर्भर नहीं करता, बल्कि उसकी डिजाइन, ऐव्रिज डेन्सिटी और आर्किमिडीज के थ्योरी पर आधारित होता है. यही वजह है कि भारी-भरकम जहाज भी सुरक्षित रूप से पानी पर तैरते रहते हैं.
वो देश जहां कुत्तों की बेहतरीन देखभाल होती है न कोई आवारा कुत्ता और सैफ्टी के लिए खास डॉग पुलिस फोर्स भी है