Swiggy IPO: आज से खुल रहा स्विगी का आईपीओ; पैसे लगाए या नहीं, जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय
mpbreakingnews.in
स्विगी का आईपीओ आज, 6 नवंबर 2024 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और 8 नवंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है।
mpbreakingnews.in
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 371 से 390 रुपये प्रति शेयर है, और एक लॉट में 38 शेयर होंगे। इस हिसाब से रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 14,820 रुपये का निवेश करना होगा।
mpbreakingnews.in
स्विगी का आईपीओ कुल 11,327 करोड़ रुपये का है, जिसमें 4,499 करोड़ रुपये की नई इक्विटी और 6,828 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है।
mpbreakingnews.in
ग्रे मार्केट में स्विगी के आईपीओ को अब तक कमजोर प्रतिक्रिया मिल रही है। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) फिलहाल 12 रुपये है, जो 3% के मामूली लिस्टिंग गेन की ओर इशारा कर रहा है।
mpbreakingnews.in
एसबीआई सिक्योरिटीज ने स्विगी के आईपीओ में लॉन्ग-टर्म निवेश की सलाह दी है, वहीं आदित्य बिड़ला कैपिटल ने कड़ी प्रतिस्पर्धा और वैल्यूएशन को देखते हुए इससे दूरी बनाए रखने का सुझाव दिया है।
mpbreakingnews.in
स्विगी का मूल्यांकन 11.3 बिलियन डॉलर (करीब 95,000 करोड़ रुपये) आंका गया है। इसे जोमैटो से तुलना में लाया जा रहा है, जिसका किंमत 2.13 लाख करोड़ रुपये है।
mpbreakingnews.in
स्विगी के सीईओ रोहित कपूर ने मीडिया में ईवैल्यूऐशन घटने की खबरों का खंडन किया और कहा कि कंपनी का वास्तविक प्राइस तभी स्पष्ट होगा जब वास्तव में लेन-देन होंगे।
mpbreakingnews.in
स्विगी के शेयरों की लिस्टिंग 13 नवंबर 2024 को NSE और BSE पर होने की संभावना है, जिससे निवेशक अपने लिस्टिंग गेन का एस्टमेट कर सकेंगे।
mpbreakingnews.in
फ्लिपकार्ट की मुनाफा चुनौतियां: करोड़ों की सेल, फिर भी घाटा