जापान में छाई तमिल फिल्म नंबर 1 बनकर बनाया नया रिकॉर्ड हीरो कौन हैं

तमिल फिल्म वेट्टैयन ने रिलीज होते ही जापान के बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1 पर जगह बनाई।

थलाइवा रजनीकांत की फिल्में जापान में हमेशा सुपरहिट रही हैं, ‘मुथु’ से लेकर ‘वेट्टैयन’ तक।

रजनीकांत की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में जबरदस्त है।

वेट्टैयन में रजनीकांत के साथ अमिताभ बच्चन, फहद फासिल, राणा डग्गुबाती और मंजू वारियर जैसे बड़े स्टार्स नजर आए।

इस तमिल एक्शन-ड्रामा का निर्देशन टी.जे. ज्ञानवेल ने किया और प्रोडक्शन किया Lyca Productions ने।

जापानी मल्टीप्लेक्स में फिल्म ने पहले हफ्ते में ही शानदार कलेक्शन कर इतिहास रच दिया।

रजनीकांत के SP अथियान और अमिताभ बच्चन के जज सत्यदेव का रोल दर्शकों को बेहद पसंद आया।

वेट्टैयन ने फिर साबित किया कि जापान में तमिल फिल्मों की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है।

‘दृश्यम’ से भी 100 गुना ज्यादा सस्पेंस क्लाइमैक्स देख हो जाएंगे दंग 7.8 रेटिंग वाली ये फिल्म देखी क्या