कुछ मिठाइयां ठंडी अच्छी लगती हैं तो कुछ मिठाइयां गरमा-गरम खाई जाती हैं। भारत एक ऐसा राष्ट्र है जहां कि मिठाइयां पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं।
रसगुल्लाछेने से तैयार और रस में डूबे रसगुल्ले यहां पर बहुत प्रसिद्ध है l
रबड़ीबनारस में रबड़ी की धूम है। दूध को गाढा कर के उसमें मेवे और केसर डालें जाते हैं। गंगा किनारे बैठ कर रबड़ी खाने में जो मजा है वह किसी और चीज में नही है।
संदेशएक बंगाली मिठाई है जिसे खाते ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा। बंगाल में यह मिठाई कई प्रकार से मिलती है जैसे, कोरापाक जो कि गुड से बनी होती है, आइसक्रीम संदेश, मैंगो संदेश
काजू कतली
यह मारवाड़ी मिठाई है जो कि पूरे भारत में फेमस है। डायमंड शेप में बनाई गई मिठाई में काजू का पेस्ट होता है
लड्डू
कोई भी खुशी का मौका हो, लड्डू जरुर खाने को मिल जाते हैं। भारत में मोतिचूर और बेसन के लड्डू बहुत खाए जाते हैं
रसमलाई उत्तर भारत में बहुत प्रसिद्ध है। यह आपको हरिदृार, लखनऊ और कानपुर आदि जैसे शहरों में मिल जाएगीरसमलाई उत्तर भारत में बहुत प्रसिद्ध है। यह आपको हरिदृार, लखनऊ और कानपुर आदि जैसे शहरों में मिल जाएगी