mpbreakingnews

"3 घंटे 31 मिनट की वो फिल्म, जिसमें 5-6 नहीं बल्कि पूरे 72 गाने थे — और हर एक सुपरहिट! ऐसा रिकॉर्ड बना कि आज तक कोई तोड़ नहीं पाया।"

mpbreakingnews

बॉलीवुड की इकलौती फिल्म ‘इंद्रसभा’ (1932) है, जिसमें कुल 72 गाने थे — और हैरानी की बात ये कि सारे गाने हिट भी रहे।

mpbreakingnews

यह फिल्म 3 घंटे 31 मिनट लंबी थी और उस समय बनाई गई जब साउंड फिल्मों की शुरुआत हो रही थी।

mpbreakingnews

इस फिल्म में 9 ठुमरियां, 4 होली गीत, 15 सामान्य गाने, 31 ग़ज़लें, 2 चौबोला, 5 छंद और अन्य 5 गीत शामिल थे — यानी संगीत की हर विधा का समावेश था।

mpbreakingnews

फिल्म की कहानी एक न्यायप्रिय और करुणामय राजा की है, जिसकी उदारता से इंद्रलोक तक प्रभावित होता है और इंद्रसभा की एक अप्सरा उसकी परीक्षा लेने धरती पर आती है।

mpbreakingnews

परीक्षा लेते-लेते अप्सरा स्वयं राजा के गुणों से इतना अफेक्ट हो जाती है कि उसे प्रेम करने लगती है — यही इस फिल्म का ईमोशनल पार्ट है।

mpbreakingnews

फिल्म में जहानारा कज्जन और मास्टर निसार लीड रोल में थे। जहानारा कज्जन एक मशहूर ऐक्ट्रिस और गायिका थीं, जिन्हें ‘बंगाल की नाइटिंगेल’ कहा जाता था।

mpbreakingnews

‘इंद्रसभा’ को हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक संगीतमय चमत्कार माना जाता है — आज तक कोई और फिल्म इतनी बड़ी संख्या में गाने नहीं ला सकी।

mpbreakingnews

1932 में बनी इस फिल्म का 72 गानों का रिकॉर्ड आज भी कायम है — न पहले कोई फिल्म इतनी गीतमय थी, न आज तक कोई इसे तोड़ पाई है।

न ‘फैमिली मैन’, न ‘पंचायत’, न ‘गुल्लक’… 39 साल पहले आई थी इन सभी से भी बेहतरीन सीरीज़, जो IMDb रेटिंग में सबसे ऊपर थी!