mpbreakingnews

30 साल पहले रिलीज़ हुई वो फिल्म दिलों को चीर गई गानों पर ऑडियंस रो पड़े और फिल्म बन गई सुपरहिट

mpbreakingnews

12 मई 1995 को रिलीज हुई बेवफा सनम ने अपने दर्दभरे गानों और इमोशनल कहानी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। उस दौर में यह फिल्म उत्तर भारत के युवाओं के बीच जबरदस्त हिट रही।

mpbreakingnews

करीब ₹2 करोड़ बजट वाली इस फिल्म ने लगभग ₹13 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया। भले ही यह टॉप 23 में रही, लेकिन गानों की पॉपुलैरिटी ने इसे कल्ट स्टेटस दिलाया।

mpbreakingnews

टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार ने इस फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। यह बतौर डायरेक्टर उनकी पहली और आखिरी फिल्म साबित हुई।

mpbreakingnews

"अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का", "ओ दिल तोड़ के हंसती हो मेरा" और "इश्क में हम तुम्हें क्या बताएं" जैसे गाने आज भी Sonu Nigam Songs की लिस्ट में Evergreen माने जाते हैं।

mpbreakingnews

फिल्म का एक गाना, जिसे मूवी में जगह नहीं मिली थी, हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस गाने ने 37 मिलियन से ज्यादा व्यूज पाकर फिर से लोगों के दिलों पर राज किया

mpbreakingnews

फिल्म के म्यूजिक एल्बम की 1 करोड़ से ज्यादा कैसेट्स बिके थे, जो उस दौर का बहुत बड़ा रिकॉर्ड था। इसकी वजह से Bewafa Sanam Music Album T-Series के लिए माइल्स्टोन बनी।

mpbreakingnews

फिल्म में कृष्ण कुमार और शिल्पा शिरोडकर लीड रोल में थे। कहानी एक म्यूजिकल ड्रामा थी, जिसमें प्यार, धोखा और बदला जैसे इमोशंस दर्शाए गए थे, जिससे यूथ कनेक्ट कर सका।

mpbreakingnews

उस समय यह अफवाह भी फैली थी कि फिल्म की कहानी पाकिस्तानी सिंगर अताउल्लाह खान की जिंदगी पर आधारित है। इस चर्चा ने फिल्म को और ज्यादा पॉपुलैरिटी और पब्लिसिटी दिलाई।

1995 की ब्लॉकबस्टर 50 लाख में बनी और 5 करोड़ कमाने वाली ये कल्ट क्लासिक 550 बार री-रिलीज हो चुकी है