"वो प्रेम चोपड़ा की हीरोइन, जिसे देख कर औरतें अपने पतियों को छिपा लेती थीं, आखिरकार पड़ोसी पर दिल हार बैठी और उसी से शादी रचा ली।"
mpbreakingnews
बिंदू ने अपने करियर में ज़्यादातर फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाए और हर बार अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने 'वैंप' की भूमिका को एक नई पहचान दी।
mpbreakingnews
बिंदू ने प्रेम चोपड़ा के साथ कई फिल्मों में काम किया और 'कटी पतंग' जैसी फिल्मों में उनकी जोड़ी को खूब सराहा गया। उन्होंने फिल्म में शानदार ऐक्टिंग कर लोगों की वाहवाही बटोरी।
mpbreakingnews
बिंदू के निभाए किरदार इतने अट्रैक्टिव थे कि लोग रियल लाइफ में भी उन्हें विलेन मानने लगे थे। महिलाएं उन्हें देखकर अपने पतियों को छिपा लेती थीं।
mpbreakingnews
बिंदू ने महज 18 साल की उम्र में अपने से 5 साल बड़े पड़ोसी से शादी कर ली थी। उन्होंने अपनी शादी को सालों तक गुप्त रखा ताकि उनके फिल्मी करियर पर कोई असर न पड़े।
mpbreakingnews
उस दौर में जब ऐक्ट्रिस शादी करने से डरती थीं, बिंदू ने शादी के बाद बॉलीवुड में एंट्री की और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
mpbreakingnews
बिंदू की ऑन-स्क्रीन इमेज इतनी इम्प्रेसिव थी कि लोग उन्हें असल ज़िंदगी में भी ‘खतरनाक औरत’ समझने लगे थे। उनका ग्लैमरस अंदाज़, खासकर कैबरे डांस, दर्शकों के दिल में आज भी ज़िंदा है।
mpbreakingnews
फिल्मों में सफलता पाने के बावजूद बिंदू को अपने पर्सनल लाइफ में कई दुखों का सामना करना पड़ा। उन्होंने अपने बच्चे को गोद भराई से ठीक एक दिन पहले खो दिया, और फिर कभी माँ नहीं बन सकीं।
mpbreakingnews
बिंदू ने करीब 40 सालों तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया और राजेश खन्ना जैसे बड़े सितारों के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में ऐक्टिंग किया, लेकिन आज वह ग्लैमर की दुनिया से दूर एक शांत जीवन बिता रही हैं।
“जिस खलनायक का नाम सुनते ही कांप उठती थीं हेमा मालिनी, उसी के संग किया इश्क़, देखकर चौंक पड़े धर्मेंद्र – बोले, ‘ये क्या हो रहा है!’