"अमिताभ बच्चन की वह सुपरहिट फिल्म, जिसने प्रोड्यूसर के डूबते करियर को किनारे पर लिया और उन्हें बिग बी का आजीवन कर्जदार बना दिया।"
mpbreakingnews
प्रोड्यूसर नरीमन ईरानी की फिल्म ‘जिंदगी जिंदगी’ बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी, जिससे वे भारी कर्ज में डूब गए थे। उनके करियर को डूबने से बचाने के लिए एक और फिल्म बनाने का फैसला किया गया।
mpbreakingnews
फिल्म ‘डॉन’ की स्क्रिप्ट पहले जितेंद्र, देवानंद जैसे दिग्गजों को ऑफर हुई, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। किसी को नहीं लगा कि ये फिल्म चलेगी।
mpbreakingnews
उस समय इंडस्ट्री में नए चेहरे अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म को साइन किया, जिसे बाकी सभी सितारे नकार चुके थे। यही फैसला बाद में ऐतिहासिक साबित हुआ।
mpbreakingnews
अमिताभ ने फिल्म में डबल रोल निभाया – एक खूंखार गैंगस्टर और उसके हमशक्ल का। उनका डायलॉग “डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है” आज भी आइकॉनिक माना जाता है।
mpbreakingnews
चंद्र बरोट द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म ने न केवल प्रोड्यूसर को कर्ज से उबारा, बल्कि हिंदी सिनेमा को एक कल्ट क्लासिक भी दी।
mpbreakingnews
‘डॉन’ ने 1978 में करीब 7.2 करोड़ रुपये की कमाई की और उस साल की तीसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई।
mpbreakingnews
यह फिल्म बिग बी के करियर में एक बड़ा मोड़ लेकर आई। इसके बाद वे सुपरस्टार की रेस में शामिल हो गए और उनकी पहचान पूरे देश में बन गई।
mpbreakingnews
नरीमन ईरानी ने कई बार कहा कि अमिताभ ने उनका करियर बचाया और वो जिंदगीभर उनके एहसानमंद रहेंगे। ‘डॉन’ ने उन्हें दी दूसरी ज़िंदगी।
“अमिताभ बच्चन को देखकर दया आती है,” एक्ट्रेस ने किया खुलासा—वो थीं विनोद खन्ना की दीवानी, बोलीं- राजेश खन्ना को चापलूसों का सहारा चाहिए था।