mpbreakingnews
वो सुपरहिट फिल्म, जिसकी शूटिंग बिना सेट के डायरेक्टर और एक्टर के घर पर हुई, और जिसने अपने बजट से 7X ज्यादा कमाई की।
mpbreakingnews
1979 में रिलीज़ हुई फिल्म
गोलमाल
बिना किसी बड़े सेट के डायरेक्टर और एक्टर्स के घर पर शूट की गई थी, फिर भी यह सुपरहिट रही।
mpbreakingnews
महज 1 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 7 करोड़ की कमाई की, जो उस दौर के हिसाब से बेहद बड़ी सफलता थी।
mpbreakingnews
इस फिल्म की पूरी शूटिंग मात्र 40 दिनों में पूरी कर ली गई, जो आज के मेगाबजट प्रोजेक्ट्स की तुलना में काफी कम समय है।
mpbreakingnews
फिल्म की शूटिंग किसी फिल्म स्टूडियो में नहीं, बल्कि डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी, अमोल पालेकर और उत्पल दत्त के घरों और उनके गार्डन में हुई थी।
mpbreakingnews
फिल्म में अमोल पालेकर ने रामप्रसाद-लक्ष्मणप्रसाद का डबल रोल निभाया, जिसमें दोनों किरदारों की पर्सनैलिटी बिल्कुल अलग थी।
mpbreakingnews
गोलमाल
बॉलीवुड की कल्ट कॉमेडी फिल्मों में गिनी जाती है और इसे ऋषिकेश मुखर्जी की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है।
mpbreakingnews
फिल्म का गाना
‘आने वाला पल जाने वाला है’
, जिसे किशोर कुमार ने गाया और आर.डी. बर्मन ने संगीत दिया, आज भी क्लासिक माना जाता है।
mpbreakingnews
इस फिल्म की पाप्यलैरिटी इतनी ज्यादा थी कि बाद में इसी नाम से रोहित शेट्टी की
गोलमाल
सीरीज बनी, जो भी बेहद सक्सेस्फल रही।
13 साल के इस बच्चे की सीरीज ने बड़े बड़े हीरो को चटाई धूल, बन गया अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो!
ये भी पढ़ें
Learn more