mpbreakingnews

10वीं भी पूरी नहीं की थी, लेकिन एक्ट्रेस ने कर ली शादी — 17 की उम्र में गर्भ में पल रही बेटी के लिए करती थी मौत की दुआएं।"

mpbreakingnews

मौसमी चटर्जी ने मात्र 15 साल की उम्र में शादी की और 17 की उम्र में मां बन गईं। उन्होंने अपनी पहली बेटी का नाम पायल रखा।

mpbreakingnews

आठ साल बाद मौसमी ने दूसरी बेटी मेघा को जन्म दिया, लेकिन समय के साथ पारिवारिक तनाव और बेटी पायल की बीमारी ने जीवन को झकझोर दिया।

mpbreakingnews

पायल डायबिटीज से पीड़ित थीं और बाद में दो साल तक कोमा में रहीं। मौसमी को अपनी बेटी से मिलने की भी इजाजत नहीं दी गई।

mpbreakingnews

कोमा में लगातार पीड़ित बेटी की हालत देखकर मौसमी ने भगवान से दुआ की कि उसकी बेटी को इस पीड़ा से मुक्ति मिले।

mpbreakingnews

मौसमी ने कोर्ट में जाकर बेटी की कानूनी संरक्षक बनने की कोशिश की और आरोप लगाया कि उसे उचित इलाज नहीं मिल रहा था।

mpbreakingnews

पायल की मौत के बाद अस्पताल ने शव इसलिए नहीं सौंपा क्योंकि बिल नहीं चुकाया गया था। मौसमी को बहुत अपमान और दर्द का सामना करना पड़ा।

mpbreakingnews

पायल के पति ने आरोप लगाया कि मौसमी बेटी की अंतिम यात्रा में नहीं आईं, लेकिन एक्ट्रेस ने इन दावों को आखिर तक रिजेक्ट किया।

mpbreakingnews

मौसमी चटर्जी और उनके परिवार के लिए यह नुकसान आज भी भर नहीं पाया है। उन्होंने स्वीकार किया कि इस दुख से उबर पाना संभव नहीं है।

वो सुपरहिट एक्ट्रेस, जिसकी 2 शादियां नाकाम रहीं; एक शादी में तो पति ने ‘दूसरी हीरोइन’ की वजह से जड़ दिया था थप्पड़! संजीव कुमार बने इस दर्दनाक कहानी का कारण!