वो सुपरहिट एक्ट्रेस, जिसकी 2 शादियां नाकाम रहीं; एक शादी में तो पति ने 'दूसरी हीरोइन' की वजह से जड़ दिया था थप्पड़! संजीव कुमार बने इस दर्दनाक कहानी का कारण!
mpbreakingnews
राखी मजूमदार ने अपने करियर की शुरुआत बंगाली सिनेमा से की और बाद में बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा बनीं जैसे ब्लैकमेल, कभी कभी, शक्ति और बॉर्डर।
mpbreakingnews
साल 1963 में राखी की पहली शादी पत्रकार अजय बिस्वास से हुई थी, जो एक साल के भीतर ही टूट गई।
mpbreakingnews
15 मई 1973 को उन्होंने लेखक-निर्देशक गुलजार से शादी की। शादी के बाद उनकी एक बेटी हुई — मेघना गुलजार।
mpbreakingnews
बेटी के जन्म के बाद गुलजार चाहते थे कि राखी फिल्में छोड़ दें। राखी ने कई बड़े ऑफर ठुकरा दिए, पर जब गुलजार ने अपनी फिल्म में उन्हें नहीं लिया, तो वे आहत हो गईं।
mpbreakingnews
कश्मीर में फिल्म आंधी की शूटिंग के दौरान कथित रूप से संजीव कुमार और सुचित्रा सेन के बीच हुई घटना के बाद गुलजार और राखी के बीच बड़ा झगड़ा हुआ।
mpbreakingnews
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसी झगड़े के दौरान गुलजार ने गुस्से में राखी पर हाथ भी उठा दिया था, जिसके बाद दोनों ने साथ रहना बंद कर दिया।
mpbreakingnews
अलग होने के बाद भी राखी और गुलजार ने कभी तलाक नहीं लिया। दोनों अपने-अपने जीवन में अकेले हैं।
mpbreakingnews
पर्सनल लाइफ में उथल-पुथल के बावजूद राखी ने कभी कभी, कसमें वादें, करण अर्जुन जैसी कई हिट फिल्मों में यादगार ऐक्टिंग किया और पद्मश्री से सम्मानित हुईं।
“संजीव कुमार की जवानी भी जैसे बुजुर्गी की छाया थी… बेबाक एक्ट्रेस ने कभी निभाई उनकी पत्नी और भाभी की भूमिका, तो कभी बन गईं उनकी ऑनस्क्रीन बेटी।”