mpbreakingnews

"टॉप एक्ट्रेस के 'मैं बोल्ड कपड़े नहीं पहन सकती' कहने पर डायरेक्टर का पारा चढ़ा, गुस्से में बोला - याद रखना, ये तुम्हारी आखिरी फिल्म साबित होगी!"

mpbreakingnews

 फिल्म 'सोलवा साल' की शूटिंग के दौरान जब डायरेक्टर राज खोसला ने वहीदा रहमान से रिवीलिंग कपड़े पहनने की मांग की, तो उन्होंने साफ तौर पर इंकार कर दिया।

mpbreakingnews

वहीदा के इनकार पर डायरेक्टर बुरी तरह गुस्से में आ गए और गुस्से में कहा, "ये तुम्हारी आखिरी फिल्म होगी", साथ ही उस दिन शूटिंग भी रद्द कर दी।

mpbreakingnews

यह घटना तब हुई जब वहीदा फिल्म इंडस्ट्री में नई थीं और उनका करियर बस शुरू ही हुआ था, बावजूद इसके उन्होंने अपनी सीमाओं के साथ कोई समझौता नहीं किया।

mpbreakingnews

फिल्म के हीरो देवानंद ने वहीदा रहमान का पूरा समर्थन किया और बाद में डायरेक्टर से बात करके वहीदा के निर्णय को सही ठहराया।

mpbreakingnews

देवानंद ने डायरेक्टर से कहा कि वहीदा का किरदार 'लाजवंती' एक शर्मीली लड़की का है, ऐसे किरदार के लिए रिवीलिंग कपड़े ठीक नहीं हैं।

mpbreakingnews

वहीदा रहमान को 'सादगी की मूरत' और 'ग्रेस विद टैलेंट' जैसी नाम मिलीं क्योंकि उन्होंने अपने ऐक्टिंग से किरदारों को जीवंत किया, न कि ग्लैमर से।

mpbreakingnews

इस फिल्म के गाने जैसे 'है अपना दिल तो आवारा' आज भी लोगों की जुबां पर हैं और फिल्म एक म्यूजिकल हिट रही।

mpbreakingnews

इस फिल्म में डायरेक्टर राज खोसला ने एक छोटा सा कैमियो भी किया था, जो कम ही लोग जानते हैं। वे ‘सीआईडी’ जैसी हिट फिल्म के भी निर्देशक थे।

“खूब एड़ियां घिसीं, ठोकरें खाईं, मगर मेहनत रंग लाई — फिर 1 ही साल में दी 10 सुपरहिट फिल्में; मीना कुमारी और मधुबाला भी थीं इनकी दीवानी!”