mpbreakingnews.in

'शादी तो होती रहेगी!' मंडप में बैठकर दोस्तों संग लूडो खेलता दिखा दूल्हा, लोग लेने लगे मजे!

mpbreakingnews.in

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें शादी के मंडप में बैठा दूल्हा दोस्तों संग लूडो खेलता नजर आ रहा है।

mpbreakingnews.in

तस्वीर में दूल्हा कुछ गलत नहीं कर रहा, लेकिन मंडप में लूडो खेलना गलत समय पर सही काम करने जैसा लग रहा है, जो लोगों के मजाक का कारण बना।

mpbreakingnews.in

ट्विटर पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा गया, "शख्स की अपनी प्राथमिकताएं हैं।" इस टिप्पणी ने फोटो को और मजेदार बना दिया।

mpbreakingnews.in

तस्वीर में दूल्हे ने बंगाली शादी का मौर पहना है और मंडप में आराम से लूडो की चाल चलते दिख रहा है।

mpbreakingnews.in

दूल्हे के साथ उसके दो दोस्त भी हैं, जो मोबाइल पर लूडो खेल रहे हैं। तीनों अपनी चालों पर पूरा ध्यान लगाए हुए हैं।

mpbreakingnews.in

फोटो पर एक यूजर ने लिखा, "शादी तो होती रहेगी, लेकिन लूडो नहीं रुकना चाहिए!" दूसरे ने कहा, "लगता है दुल्हन की एंट्री का इंतजार हो रहा था।"

mpbreakingnews.in

इस वायरल तस्वीर को 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कई लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

mpbreakingnews.in

शादियों के खास पलों को यादगार बनाने की कोशिश में यह फोटो अनजाने में एक अनोखे पल को कैद कर सोशल मीडिया पर हिट बन गई।

mpbreakingnews.in

Indian Coast Guard में नौकरी का सुनहरा मौका, ग्रेजुएट्स के लिए 56000 रुपये की सैलरी