इंडियन फिल्मों की वो इकलौती हीरोइन, जिसने एक ही ऐक्टर के साथ 130 फिल्मों में काम कर रचा इतिहास, इस सुपरहिट जोड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड।"
mpbreakingnews
मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार प्रेम नजीर और ऐक्ट्रिस शीला ने साथ में 130 फिल्मों में ऐक्टिंग करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया – यह किसी भी हीरो-हीरोइन की जोड़ी द्वारा किया गया सबसे ज्यादा कलैबरैशन है।
mpbreakingnews
प्रेम नजीर ने 900 से ज्यादा फिल्मों में ऐक्टिंग किया, जिनमें से 720 फिल्मों में वे लीड हीरो के रूप में नजर आए – यह भी एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है।
mpbreakingnews
उन्होंने एक ही एक्ट्रेस के साथ सबसे ज्यादा फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया।
mpbreakingnews
प्रेम नजीर की एक ही साल में 39 फिल्में रिलीज हुईं – यह रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है।
mpbreakingnews
उन्होंने 40 से अधिक फिल्मों में दोहरी या तिहरी रोल निभाईं और दर्शकों का दिल जीत लिया। 'सीआईडी नजीर' और 'विदा परायुम मुनपे' जैसी फिल्में उनके करियर के माइलस्टोन हैं।
mpbreakingnews
भारत सरकार ने उन्हें उनकी कला और योगदान के लिए 'पद्म भूषण' पुरस्कार से नवाज़ा। वे केरल के 'सदाबहार हीरो' के रूप में जाने जाते हैं।
mpbreakingnews
मलयालम फिल्मों में राज करने वाले नजीर ने तेलुगु सिनेमा में भी दो फिल्मों के ज़रिए अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, जिनमें 'आकाली' और 'थांड्री' शामिल हैं।
mpbreakingnews
1980 के दशक में एक राजनीतिक प्रचार के दौरान उन्हें ग्रहणी अल्सर और बाद में खसरा हो गया, जिससे उनकी हालत बिगड़ती गई। 16 जनवरी 1989 को 62 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ विदा किया गया।
अमिताभ को सुपरस्टार बनाने वाला डायरेक्टर, जिसे शशि कपूर की हीरोइन दिल दे बैठी थीं, बिना शादी किए जीवनभर विधवा की तरह रहीं!