mpbreakingnews

"सुपरस्टार से भी महंगी थी इस बंदर की कीमत, सेट पर 6-6 असिस्टेंट संभालते थे उसे, एक्टर के साथ कर डाला था ऐसा कारनामा कि सब रह गए दंग!"

mpbreakingnews

1993 की सुपरहिट फिल्म ‘आंखें’ में गोविंदा और चंकी पांडे के साथ एक बंदर ने भी अहम भूमिका निभाई थी, जिसकी लोकप्रियता दोनो हीरो पर भारी पड़ी थी।

mpbreakingnews

इस फिल्म में काम करने वाले बंदर की फीस और सुविधाएं इतनी ज्यादा थीं कि वो इंसानी स्टार्स से भी आगे निकल गया था।

mpbreakingnews

इस खास बंदर के लिए सेट पर छह असिस्टेंट रखे गए थे, जो उसकी देखभाल और निर्देशों को समझाने के लिए मौजूद रहते थे।

mpbreakingnews

बंदर को तमिल भाषा में ट्रेनिंग दी गई थी, जिससे हिंदी फिल्म की शूटिंग में कई बार भ्रम की स्थिति बन जाती थी, खासकर जब वो इंसानी आर्टिस्ट के साथ सीन करता था।

mpbreakingnews

एक बार शूटिंग के दौरान बंदर चंकी पांडे के कंधे पर बैठ गया और उन्हें तमिल में चेतावनी नहीं समझ में आई, जिससे बंदर ने उनके कान में पेशाब कर दिया।

mpbreakingnews

‘आंखें’ को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था और अनीस बज्मी ने लिखा था। फिल्म में कॉमेडी और एक्शन का जबरदस्त मेल था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की।

mpbreakingnews

पहले दिव्या भारती को फिल्म में चंकी पांडे के अपोजिट कास्ट किया जा रहा था, लेकिन वे गोविंदा के साथ काम करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने फिल्म ठुकरा दी।

mpbreakingnews

आंखें’ की पाप्यलैरिटी इतनी थी कि इसे साल 1995 में तेलुगु में 'पोकीरी राजा' नाम से रीमेक किया गया, जिसने वहां भी अच्छा प्रदर्शन किया।

वो सुपरहिट फिल्म, जिसकी शूटिंग बिना सेट के डायरेक्टर और एक्टर के घर पर हुई, और जिसने अपने बजट से 7X ज्यादा कमाई की।