mpbreakingnews

दिल-दिमाग को कर देगा बेकाबू हिट फिल्म का सुपरहिट सीक्वल ‘वश 2’ कब आएगा ओटीटी पर

mpbreakingnews

कृष्णदेव याग्निक द्वारा निर्देशित गुजराती फिल्म ‘वश लेवल 2’ ने सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई की और ऑडियंस से शानदार फीडबैक पाई।

mpbreakingnews

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सुपरहिट थ्रिलर जल्द ही ShemarooMe ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी, जिससे घर बैठे दर्शक भी इस फिल्म का आनंद ले सकेंगे।

mpbreakingnews

फिल्म में मोनल गज्जर, हितू कनोडिया, जानकी बोदीवाला और हितेन कुमार जैसे पॉपुलर कलाकार नजर आ रहे हैं, जिन्होंने अपने दमदार ऐक्टिंग से कहानी को और रोमांचक बना दिया है।

mpbreakingnews

2023 में आई ‘वश’ के मुकाबले इसका सीक्वल ज्यादा थ्रिलिंग और हॉरर से भरपूर है, जिसने दर्शकों को सीट से बांधकर रखा।

mpbreakingnews

बॉलीवुड फिल्म ‘शैतान’ इसी गुजराती फिल्म ‘वश’ पर आधारित थी। ‘शैतान’ की सफलता के बाद ‘वश’ सीरीज को और ज्यादा पहचान मिली और इसका सीक्वल भी बनाया गया।

mpbreakingnews

‘वश लेवल 2’ ने यह साबित कर दिया कि गुजराती सिनेमा भी कंटेंट के दम पर दर्शकों को अट्रैक्ट कर सकता है और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल कर सकता है।

mpbreakingnews

फिल्म की कहानी जादू-टोना और रहस्यमयी घटनाओं पर आधारित है, जिसने इसे एक अलग लेवल का हॉरर थ्रिलर बना दिया है।

mpbreakingnews

फिल्म को न सिर्फ दर्शकों का बल्कि फिल्म reviewers का भी भरपूर प्यार मिला है। इसे गुजराती फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन थ्रिलर फिल्मों में से एक माना जा रहा है।

‘दृश्यम’ से भी 100 गुना ज्यादा सस्पेंस क्लाइमैक्स देख हो जाएंगे दंग 7.8 रेटिंग वाली ये फिल्म देखी क्या