mpbreakingnews

हीरो से ज्यादा फीस लेने वाला विलेन जिसे लोग कोसते थे और राजेश खन्ना के साथ कास्ट करने से प्रोड्यूसर घबराते थे

mpbreakingnews

बॉलीवुड के सबसे हैंडसम विलेन थे प्राण, जिन्होंने फिल्मों में हीरो से ज्यादा फीस लेकर इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। उनकी दमदार खलनायकी ने उन्हें हिंदी सिनेमा का ‘विलेन ऑफ द मिलेनियम’ बना दिया।

mpbreakingnews

राजेश खन्ना और प्राण को साथ कास्ट करने से डरते थे प्रोड्यूसर, क्योंकि दोनों की फीस मिलाकर फिल्म का बजट काफी बढ़ जाता था। प्राण की पॉपुलैरिटी और एक्टिंग स्किल्स उन्हें हीरो से कम नहीं बनाती थीं।

mpbreakingnews

350 से ज्यादा फिल्मों में नजर आए प्राण, जिनकी खलनायकी ने 1940 से लेकर 1990 के दशक तक दर्शकों को डराया और रोमांचित किया। उनका हर रोल स्क्रीन पर आते ही तालियों और गालियों दोनों का कारण बनता था।

mpbreakingnews

पान की दुकान से शुरू हुआ प्राण का फिल्मी सफर, जहां उन्हें पहली बार एक्टिंग का ऑफर मिला था। उन्होंने अपनी काबिलियत से हिंदी सिनेमा के सबसे मजबूत नेगेटिव कैरेक्टर बनने तक का सफर तय किया।

mpbreakingnews

मलंग चाचा के रोल ने बदली इमेज, 1967 की फिल्म ‘उपकार’ में प्राण ने सकारात्मक किरदार निभाकर अपनी खलनायक वाली छवि को पूरी तरह बदल दिया और दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली।

mpbreakingnews

प्राण ने अमिताभ बच्चन के करियर को नई दिशा दी, जब 1973 में ‘जंजीर’ के लिए उन्होंने निर्माता प्रकाश मेहरा को अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया, जिससे बिग बी को सुपरस्टार बनने का मौका मिला।

mpbreakingnews

प्राण का रियल लाइफ बैकग्राउंड भी दिलचस्प था, उनके पिता सरकारी इंजीनियर थे और प्राण खुद कभी फोटोग्राफर बनना चाहते थे। मेरठ, देहरादून और कपूरथला जैसे शहरों में उन्होंने पढ़ाई की थी।

mpbreakingnews

12 जुलाई को दुनिया को अलविदा कह गए प्राण, लेकिन बॉलीवुड के इतिहास में उनका योगदान और खलनायकी के किरदार हमेशा याद किए जाते रहेंगे। उनकी विरासत भारतीय सिनेमा का अमूल्य हिस्सा है।

खुद पर काबू रखो वरना खूबसूरत एक्ट्रेस की चीख सुन शशि कपूर गुस्से से बेकाबू हो उठे