हर लड़की की पसंदीदा नेल पॉलिश के ये 6 जुगाड़ कर देंगे कमाल
mpbreakingnews
अगर आपकी फेवरेट फैशन ज्वेलरी का रंग फीका पड़ गया है, तो नेल पॉलिश से उसे फिर से चमकदार बनाएं। ईयररिंग्स, रिंग्स या नेकलेस पर मैचिंग कलर की नेल पेंट लगाने से वे फिर से न्यू जैसी दिखेंगी और स्किन पर काली भी नहीं पड़ेंगी।
mpbreakingnews
कपड़े के धागे निकलने पर अगर तुरन्त टेलर के पास नहीं जा सकते, तो उस पर ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश लगा दें। ये कोटिंग धागों को और खुलने से रोकेगी और आपके आउटफिट को बचा लेगी।
mpbreakingnews
नेट या स्टॉकिंग्स में छोटा छेद होने पर उसके आसपास नेल पॉलिश लगाएं। ये उस हिस्से को हार्ड बना देगी और फैब्रिक और नहीं फटेगा। ये फैशन हैक्स खासतौर पर काम आते हैं पार्टी या फंक्शन से पहले।
mpbreakingnews
घर या इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स में स्क्रू बार-बार ढीले हो जाते हैं? बस उस पर नेल पॉलिश की मोटी लेयर लगाएं। इससे स्क्रू टाइट रहेगा और दोबारा खुलने की समस्या नहीं आएगी।
mpbreakingnews
अगर आपके पास बहुत सी चाबियां हैं, तो हर चाबी पर अलग रंग की नेल पॉलिश लगा दें। इससे आप मिनटों में सही चाबी पहचान सकेंगे और समय की बचत होगी।
mpbreakingnews
मानसून में मेटल आइटम्स जैसे सेफ्टी पिन, स्क्रू, पेचकस आदि में जल्दी जंग लग जाता है। इन पर नेल पॉलिश का एक कोट लगाएं, जिससे नमी नहीं लगेगी और चीजें लंबे समय तक चलेंगी।
mpbreakingnews
अगर दरवाजे या खिड़की खोलते समय आवाज आती है तो हिंग या जॉइंट पर नेल पॉलिश लगाएं। ये लिक्विड लुब्रिकेंट की तरह काम करेगा और आपके घर में शांति बनी रहेगी।
mpbreakingnews
अगर किसी पुराने ताले में चाबी आसानी से नहीं घुस रही, तो चाबी पर थोड़ी नेल पॉलिश लगा दें। ये उसे स्मूद बना देगी और ताला झट से खुल जाएगा।
शॉपिंग करनी है तो गोभी की खीर बनाइए पति खुद ही ATM कार्ड दे देंगे