mpbreakingnews

यह 1 घंटे 31 मिनट की थ्रिलर फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ होते ही धमाकेदार एंट्री कर गई — इसका क्लाइमैक्स देख कर रौंगटे खड़े हो जाएंगे, जैसे 440 वोल्ट का करंट लग गया हो।

mpbreakingnews

'क्रेज़ी' एक जबरदस्त सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है, जिसकी लंबाई सिर्फ 1 घंटा 31 मिनट है, लेकिन कहानी इतनी दमदार है कि दर्शक शुरुआत से ही बंध जाते हैं।

mpbreakingnews

 फिल्म में लीड रोल  निभाई है सोहम शाह ने, जो एक फेमस सर्जन अभिमन्यु सूद का किरदार निभाते हैं — यह किरदार ही पूरी फिल्म का मैन पॉइंट है।

mpbreakingnews

इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि पूरे समय केवल एक ही किरदार स्क्रीन पर नजर आता है, बाकी सभी किरदारों की मौजूदगी सिर्फ आवाजों के जरिए महसूस होती है।

mpbreakingnews

फिल्म की शुरुआत में अभिमन्यु सूद एक 5 करोड़ रुपये से भरा बैग लेकर कहीं जा रहा होता है, तभी उसे एक अनजान कॉल आता है जिसमें बताया जाता है कि उसकी बेटी किडनैप हो गई है।

mpbreakingnews

पहले तो वो इसे मजाक समझता है, लेकिन जब उसकी एक्स वाइफ फोन करके कन्फर्म करती है कि बेटी स्कूल से गायब है, तो वह घबरा जाता है।

mpbreakingnews

किडनैपर उससे फिरौती में पूरे 5 करोड़ रुपये मांगता है और धमकी देता है कि अगर सूरज डूबने से पहले वह दिए गए पते पर नहीं पहुंचा, तो उसकी बेटी मारी जाएगी।

mpbreakingnews

फिल्म का हर पल दिमागी खेल और तनाव से भरा है — कहानी ऑडियंस को अंत तक बांधे रखती है और एक पल के लिए भी नजर हटाने नहीं देती।

mpbreakingnews

जबरदस्त क्लाइमैक्स के साथ फिल्म खत्म होती है, जिसमें पता चलता है कि असली साजिशकर्ता कौन है — ये मोड़ इतना चौंकाने वाला है कि सच में 440 वोल्ट का झटका लगता है।

यह सिर्फ़ 4 महीने की बात है… फिर ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कहर बनकर टूटेगी, सिर्फ 1 मिनट 17 सेकंड के टीज़र ने ही तहलका मचा दिया है।