mpbreakingnews

यह एक्ट्रेस कभी पर्दे पर छाई रहती थीं विजय के साथ भी कर चुकी हैं काम करियर के पीक पर छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री अब साबुन बेचकर कर रहीं गुजारा

mpbreakingnews

जेनिफर ने तमिल ब्लॉकबस्टर गिल्ली में अभिनेता विजय की बहन ‘भुवना’ का किरदार निभाया था। उनके मासूम चेहरे और स्वाभाविक ऐक्टिंग ने ऑडियंस के दिलों में खास जगह बना ली थी। 

mpbreakingnews

2004 में आई विजय की फिल्म गिल्ली ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। लेकिन जब ये फिल्म दो दशक बाद फिर से रिलीज हुई, तब भी जेनिफर की ऐक्टिंग को खूब अप्रीशीऐट किया गया।

mpbreakingnews

एक समय पर तमिल सिनेमा की मशहूर चेहरों में शुमार रहीं जेनिफर ने अपने करियर के पीक पर फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। अब वो सादगी भरी जिंदगी जी रही हैं और अपने परिवार के साथ खुश हैं।

mpbreakingnews

जेनिफर ने हाल ही में खुलासा किया कि वह अब साबुन बेचकर अपनी गुजर-बसर कर रही हैं। ये सुनकर फैंस को यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि एक समय की सुपरहिट एक्ट्रेस की जिंदगी अब इतनी बदल चुकी है।

mpbreakingnews

सिर्फ 34 साल की उम्र में जेनिफर ने लगभग तीन दशकों तक फिल्मों में काम किया। बाल कलाकार से लेकर लीड रोल तक का उनका सफर शानदार रहा, लेकिन अब वो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।

mpbreakingnews

जेनिफर ने थायगम और उलवुथुरई जैसी फिल्मों में विजयकांत जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ भी काम किया था। इन फिल्मों में उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग की थी।

mpbreakingnews

हाल ही में जेनिफर ने सोशल मीडिया पर अपने पुराने दिनों की कुछ यादगार तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वो विजयकांत के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीरों ने फैंस के बीच पुरानी यादें ताजा कर दीं।

mpbreakingnews

 भले ही जेनिफर अब फिल्मों से दूर हों, लेकिन ‘गिल्ली’ में निभाया गया उनका ‘भुवना’ का किरदार आज भी तमिल सिनेमा के फैंस को भावुक कर देता है।

सिर्फ 16 साल की उम्र में नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस ने 21 की उम्र में हमेशा के लिए अलविदा कह दिया नींद ही बनी उनकी आखिरी मंज़िल