यह मशहूर एक्ट्रेस कभी रेखा की सौतन के नाम से जानी जाती थी, परिवार की मर्जी के खिलाफ दो बार घर से भागकर की शादी, यहां तक कि गुस्साए फैंस ने सरेआम कपड़े तक फाड़ दिए थे!
mpbreakingnews
बिंदिया गोस्वामी को उस दौर में रेखा की सौतन कहा जाने लगा था, क्योंकि दोनों ही दिल हार बैठी थीं अभिनेता विनोद मेहरा पर।
mpbreakingnews
बिंदिया ने प्यार के लिए समाज और परिवार की परवाह किए बिना दो बार भागकर शादियां कीं, पहले विनोद मेहरा और फिर जे.पी. दत्ता से।
mpbreakingnews
एक फिल्म के प्रीमियर के दौरान भीड़ में एक शरारती फैन ने उनका गाउन खींच दिया, जिससे ड्रेस फट गई और वह घटना आज तक उनके माइन्ड में है।
mpbreakingnews
बिंदिया की पहली झलक फिल्मफेयर मैगजीन के कवर पर सिर्फ 14 साल की उम्र में देखने को मिली थी, जिसने उन्हें रातों-रात चर्चा में ला दिया।
mpbreakingnews
उन्होंने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, राजेश खन्ना, अमोल पालेकर और सुनील दत्त जैसे दिग्गजों के साथ काम किया।
mpbreakingnews
शुरुआती सफलताओं के बावजूद बिंदिया बहुत जल्द फिल्मी दुनिया से गायब हो गईं और उनका करियर अचानक रुक गया।
mpbreakingnews
गोलमाल, शान, खट्टा मीठा और दादा जैसी फिल्मों में बिंदिया का काम दर्शकों के दिलों पर आज भी अपनी छाप छोड़ता है।
mpbreakingnews
जे.पी. दत्ता के लिए उन्होंने समाज के विरोध का सामना किया और प्यार को प्राइऑरटी देते हुए उनके साथ जीवन बिताने का फैसला किया।
देव आनंद की वो हीरोइन, जिसकी एक झलक के दीवाने फैंस ने मचाई थी हलचल, कभी राज कपूर के सीने पर गुस्से में बैठ गई थीं!