mpbreakingnews

यह हीरोइन बनी प्रभास की बहू, पवन कल्याण की पत्नी और अक्षय कुमार की GF, बनी 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली हीरोइन।

mpbreakingnews

तमन्ना भाटिया बनीं पहली भारतीय एक्ट्रेस जिनकी फिल्म ने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया, जब 'बाहुबली 2' ने ग्लोबली 1810 करोड़ रुपये की कमाई की।

mpbreakingnews

 उन्होंने ‘बाहुबली’ में प्रभास की बहू और पत्नी दोनों किरदार निभाए, जिससे उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को खूब अप्रीशीऐट किया गया।

mpbreakingnews

पवन कल्याण की फिल्म 'कैमरामैन गंगाथो रामबाबू' में उनकी प्रेमिका बनीं, वहीं अक्षय कुमार की फिल्म 'एंटरटेनमेंट' में भी उनका लव इंटरेस्ट निभाया।

mpbreakingnews

तमन्ना ने 20 साल के करियर में तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में काम करके पैन इंडिया स्टार का दर्जा पाया और साउथ इंडियन सिनेमा में सुपरहिट फ़िल्में दीं।

mpbreakingnews

उनका असली ब्रेक तेलुगु फिल्म 'हैप्पी डेज़' (2007) से मिला, जिसके बाद 'कल्लूरी', 'अयान' जैसी हिट फिल्मों से उन्हें पहचान मिली।

mpbreakingnews

तमन्ना की ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ (2015) ने 600-650 करोड़ की कमाई की, जिससे उनका स्टारडम और भी बढ़ गया।

mpbreakingnews

पिछले साल ‘स्त्री 2’ में नज़र आईं तमन्ना, जो 800 करोड़ से ज्यादा कमाकर एक और बड़ी हिट साबित हुई।

mpbreakingnews

‘अरनमनाई 4’ और रीसन्ट  रिलीज़ ‘रेड 2’ व ‘ओडेला 2’ जैसी फिल्मों से भी उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा शो किया, जो उनके करियर की निरंतर सफलता को दर्शाता है।

कभी फूटी कौड़ी तक नहीं थी पास, गरीबी में काटे दिन…अब सिर्फ 5 मिनट में कमा लेती हैं 2 करोड़! जानिए कौन है ये नाज़ुक सी खूबसूरत हसीना।