यह महाफ्लॉप फिल्म बनी बर्बादी की मिसाल 800 करोड़ डूबे और मेकर्स की निकल गई चीख
mpbreakingnews
फिल्मी दुनिया में कई हिट और ब्लॉकबस्टर मूवीज़ बनी हैं, लेकिन 1995 में रिलीज़ हुई Cutthroat Island को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म का टैग मिला।
mpbreakingnews
इस हॉलीवुड एडवेंचर मूवी को बनाने में लगभग 100 मिलियन डॉलर (करीब 800 करोड़ रुपये) खर्च हुए थे, लेकिन बॉक्स-ऑफिस पर यह 10 मिलियन डॉलर भी नहीं कमा पाई और मेकर्स को जबरदस्त घाटा झेलना पड़ा।
mpbreakingnews
Cutthroat Island का नाम 2012 तक की सबसे महंगी और महाफ्लॉप फिल्म के तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया, जो फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका था।
mpbreakingnews
इस फिल्म के बुरी तरह पिटने के बाद प्रोडक्शन हाउस Carolco Pictures को बंद करना पड़ा और मेकर्स कई सालों तक भारी कर्ज में डूबे रहे।
mpbreakingnews
भले ही थिएटर्स में यह फिल्म महाफ्लॉप साबित हुई, लेकिन 30 साल बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इसे लोग पसंद करने लगे हैं, और आज यह एक कल्ट मूवी की तरह देखी जाती है।
mpbreakingnews
फिल्म को फेमस डायरेक्टर Renny Harlin ने डायरेक्ट किया था, जिसमें Geena Davis, Matthew Modine, Frank Langella जैसे सितारे लीड रोल में नजर आए थे।
mpbreakingnews
Cutthroat Island की कहानी खजाने की तलाश, फैमिली दुश्मनी और समुद्री रोमांच पर आधारित थी, जिसमें एक लड़की अपने पिता से खजाने का नक्शा पाती है और दुश्मनों से भिड़ती है।
mpbreakingnews
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म उस दौर की सबसे बड़ी बॉक्स-ऑफिस डिज़ास्टर रही, जिसने न सिर्फ पैसों का नुकसान कराया बल्कि हॉलीवुड इंडस्ट्री को भी हिला कर रख दिया।
49 लाख के बजट वाली इस फिल्म को मेकर्स ने प्रमोट भी नहीं किया फिर भी 20 अरब कमा गई वजह चौंका देगी