mpbreakingnews.in

US Election Result Outcome: डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतते ही खौफ में कौन? बांध लिया बोरिया-बिस्तर, कनाडा कनेक्शन भी तो जानिए

mpbreakingnews.in

डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति चुनाव में संभावित जीत ने कुछ लोगों को विदेश जाने का रास्ता तलाशने पर मजबूर कर दिया है, और उनकी धड़कनें तेज हो गई हैं।

mpbreakingnews.in

ट्रंप की जीत के बाद Google सर्च में कनाडा जाने के लिए 1,270% और न्यूजीलैंड जाने के लिए 2,000% तक वृद्धि हुई, जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर भी 820% सर्च बढ़ी।

mpbreakingnews.in

Google के अनुसार, जैसे ही चुनाव परिणाम सामने आने लगे, US ईस्ट कोस्ट पर प्रवास संबंधित सर्च का आंकड़ा अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

mpbreakingnews.in

न्यूजीलैंड की इमिग्रेशन वेबसाइट पर 7 नवंबर को 25,000 अमेरिकी यूजर्स ने लॉग इन किया, जो पिछले साल इसी दिन के मुकाबले 16 गुना अधिक था।

mpbreakingnews.in

ट्रंप की 2016 की जीत के बाद भी कई लोग विदेश जाने के ऑप्शन तलाश रहे थे, लेकिन इस बार के चुनाव में और भी ज्यादा लोगों में विदेश जाने का खौफ देखा गया है।

mpbreakingnews.in

लगभग तीन-चौथाई अमेरिकी मतदाताओं का मानना है कि ट्रंप की वापसी से अमेरिकी लोकतंत्र पर खतरा बढ़ सकता है, जिससे लोगों का डर और बढ़ गया है।

mpbreakingnews.in

ट्रंप की जीत से नस्ल, लिंग, शिक्षा और प्रजनन अधिकार जैसे मुद्दों पर डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन के बीच बढ़ती दरार को लेकर अमेरिकी जनता में असमंजस और डर का माहौल है।

mpbreakingnews.in

ट्रंप की जीत के बाद "r/AmerExit" नामक रेडिट समूह में सैकड़ों लोग अपने आइडील माइग्रन्ट डेस्टिनेशन पर चर्चा कर रहे हैं, कुछ ने ट्रंप की सत्ता में वापसी के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।

mpbreakingnews.in

ट्रंप का 100 दिन का एजेंडा: अवैध प्रवासियों को अमेरिका से निकालने का प्लान