गुड़हल का फूल कई गुणों से भरपूर होता है। इसमें पाए जाने वाले गुण बालों और  चेहरे दोनों के लिए बहुत फायदेमंद होते है। आइए जाने कैसे बालों और चेहरे  के लिए इस्तेमाल करें।

गुड़हल की पत्तियों में एंटी एजिंग गुण से भरपूर होते है। यह चेहरे की झुर्रियों को कम करता है।

गुड़हल में फ्री रेडिकल्स को हटाने की क्षमता होती है। यह चेहरे को जवाँ बनाता है और इन्स्टेन्ट ग्लो लाता है।

गुड़हल की पंखुड़ियों को उबालकर अच्छे से पीस कर और इसमें शहद मिलकर चेहरे पर लगाने से बेदाग, गोरा और रिंकल फ्री त्वचा मिलती है।

बाजारों में गुड़हल से बने शैम्पू भी मिलते हैं। यह बालों के ग्रोथ के लिए मददगार माना जाता हैगुड़हल के पंखुड़ियों से बने हेयर पैक से बाल सुंदर और मुलायम होते हैं।

पैक बनाने के लिए फूल की पंखुड़ी और पत्तों को पीस लें। फिर इस पेस्ट को गर्म नारियल तेल में मिला दे।

अब इस तेल के मिश्रण में मेथी के दाने, आंवले का पाउडर, करी पत्ता मिलाकर  अच्छे से उबले। फिर इस मिश्रण को ठंडा करने के बाद इसे बोतल में छानकर डाल  लें और इसका इस्तेमाल करें।

यह भी देखें..