Use Of Alum: स्किन केयर में तेजी से खूब वायरल हो रही फिटकरी जानिए इसके 6 और असरदार उपयोग
mpbreakingnews
गांवों से लेकर शहरों तक, अगर पानी में गंदगी नजर आए तो फिटकरी एक बेहद सस्ता और असरदार उपाय है। बस थोड़ी-सी फिटकरी पानी में घोलें, कुछ देर इंतज़ार करें – गंदगी नीचे बैठ जाएगी और साफ पानी ऊपर रह जाएगा।
mpbreakingnews
शेविंग के दौरान अगर कहीं कट लग जाए तो परेशान न हों। थोड़ा-सा गीला फिटकरी घाव पर लगाएं – खून बहना तुरंत रुक जाएगा और जलन भी कम होगी।
mpbreakingnews
अगर मुंह से दुर्गंध आती है या छाले हो जाते हैं, तो फिटकरी वाला गरारा या कुल्ला बहुत फायदेमंद होता है। यह मसूड़ों को मजबूत बनाता है और दांतों की चमक भी बनाए रखता है।
mpbreakingnews
चेहरे पर दाने या टैनिंग की समस्या हो तो फिटकरी का पानी से टोनर बनाएं और चेहरे पर लगाएं। यह स्किन को ठंडक देने के साथ-साथ पोर्स भी टाइट करता है।
mpbreakingnews
पसीने की बदबू से परेशान हैं? फिटकरी का इस्तेमाल एक नैचुरल डियोडरेंट की तरह करें। यह पसीने को कंट्रोल करता है और किसी तरह की एलर्जी या जलन नहीं देता।
mpbreakingnews
अगर आपके कपड़े बार-बार धोने पर रंग छोड़ते हैं, तो धोने से पहले उन्हें फिटकरी के पानी में भिगो दें। इससे रंग पक्का हो जाता है और कपड़े ज्यादा समय तक नए जैसे रहते हैं।
mpbreakingnews
सर्दी-जुकाम के मौसम में अगर गले में खराश हो तो फिटकरी वाला गुनगुना पानी लेकर गरारे करें। इससे बैक्टीरिया मरते हैं और गले को आराम मिलता है।
mpbreakingnews
फिटकरी के फायदे तो कई हैं, लेकिन इसका जरूरत से ज्यादा उपयोग स्किन को ड्राई कर सकता है। इसे कभी सीधे घाव पर न लगाएं – पहले पानी में घोलें। और डॉक्टर की सलाह के बिना इसे खाने में न लें।
Weight Loss: गर्मियों में अलसी के सेवन से घटाएं वजन – चंद दिनों में पेट की चर्बी हो जाएगी गायब, जानें आसान घरेलू नुस्खा!