mpbreakingnews.in

VIRAL VIDEO: समंदर किनारे योग में लीन थी 24 साल की एक्ट्रेस, अचानक आई लहर और फिर

mpbreakingnews.in

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में 24 वर्षीय रूसी एक्ट्रेस कमिला बेल्यात्सकाया थाईलैंड के कोह समुई द्वीप पर योग करते दिखीं। इसी दौरान एक तेज लहर उन्हें अपनी चपेट में ले गई।

mpbreakingnews.in

योग अभ्यास के दौरान अचानक आई एक विशाल लहर ने एक्ट्रेस को बहा दिया। उनकी लाश समंदर में कई किलोमीटर दूर पाई गई। इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया।

mpbreakingnews.in

घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज लहरों के कारण वह सफल नहीं हो पाया। यह वीडियो एक्ट्रेस के आखिरी पलों को दिखाता है।

mpbreakingnews.in

कमिला को थाईलैंड बेहद पसंद था। उन्होंने कोह समुई के चट्टानी समुद्र तट की तारीफ में सोशल मीडिया पर कई बार लिखा था। उन्होंने इस जगह को अपनी जिंदगी की "सबसे बेहतरीन जगह" कहा था।

mpbreakingnews.in

घटना वाले दिन एक्ट्रेस लाल कार में व्यूपॉइंट पहुंचीं। सीसीटीवी में उन्हें चट्टानों की ओर योग मैट लेकर जाते देखा गया। हादसे के बाद उनका मैट पानी में तैरता हुआ मिला।

mpbreakingnews.in

थाईलैंड के स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह घटना उस स्थान पर हुई जिसे कमिला ने पहले "धरती पर स्वर्ग" कहा था। उनकी जानलेवा घटना ने उनके प्रशंसकों को गहरे सदमे में डाल दिया।

mpbreakingnews.in

एक्ट्रेस ने अपने आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट में खुद को बेहद खुश बताया था। उन्होंने लिखा था, "मैं बहुत खुश हूं कि मैं यहां हूं।" यह बयान अब उनके प्रशंसकों के लिए और भी भावुक कर देने वाला है।

mpbreakingnews.in

इस घटना ने समुद्र किनारे योग या अन्य गतिविधियां करने वालों के लिए एक कड़ा संदेश दिया है कि प्रकृति की शक्ति का सम्मान करें और ऐसी जगहों पर विशेष सतर्कता बरतें।

mpbreakingnews.in

‘शादी तो होती रहेगी!’ मंडप में बैठकर दोस्तों संग लूडो खेलता दिखा दूल्हा, लोग लेने लगे मजे!