mpbreakingnews
गमले में बिना केमिकल के ताजे बैंगन उगाना चाहते हैं? तो ये शानदार गार्डनिंग टिप्स अभी नोट करें
mpbreakingnews
बाजार में मिलने वाले बैंगन में हानिकारक केमिकल के होते हैं, इसलिए घर पर केमिकल-फ्री बैंगन उगाना सेहत के लिए बेहतर होता है
mpbreakingnews
बैंगन की कई किस्में गमले में आसानी से उगाई जा सकती हैं। आप नर्सरी से पौधा या दुकान से बीज खरीद सकते हैं
mpbreakingnews
बैंगन उगाने के लिए बड़े आकार का गमला लें और उसमें पानी निकलने के लिए नीचे छेद जरूर करें।
mpbreakingnews
एक तिहाई मिट्टी, एक तिहाई बालू और एक तिहाई वर्मी कंपोस्ट मिलाकर गमले में भरें, जिससे पौधे को अच्छे नूट्रिशन मिले।
mpbreakingnews
बैंगन के बीज को लगभग 1 इंच गहराई में लगाकर हल्का पनि छिड़के । कुछ ही दिनों में पौधा स्परऔटेड हो जाएगा।
mpbreakingnews
हर 15 दिन में ऑर्गैनिक फर्टलाइज़र देने से पौधे की अच्छी ग्रोथ होगी और बैंगन की फसल क्वालिटी वाली बनेगी।
mpbreakingnews
जब पौधा बड़ा होने लगे तो उसे सहारा देने के लिए एक लकड़ी लगाएं, ताकि तने को मजबूती मिल सके।
mpbreakingnews
chemical pesticides
का उपयोग न करें। नीम तेल का घोल छिड़कने से बैंगन के पौधों को कीटों से सुरक्षित रखा जा सकता है।
बस चंद दिनों का मेहमान है इन पत्तों का मौसम, फायदा उठाना है तो अभी उठा लो, वरना अगले साल ही मिलेगा यह स्वाद
ये भी पढ़ें
Learn more